Financial Literacy Among Women: जैसे महिलाएं धीरे-धीरे हर प्रकार की शिक्षा प्राप्त कर रही है वैसे ही महिलाओं को वित्तीय साक्षरता का ज्ञान भी सीखना चाहिए। भारत में सबसे कम महिलाओं को वित्तीय साक्षरता के बारे में ज्ञान है, महिलाएं वित्तीय साक्षरता जान लेंगे तभी उनका विकास होगा। आगे बढ़ने का हक सभी का है इसलिए महिलाओं को हर विषय में अपना कदम बढ़ाना चाहिए।तभी तो वह आगे बढ़ पाएंगे।
वित्तीय साक्षरता महिलाओं के लिए क्यों है जरूरी
1. आत्मनिर्भता
महिलाएं आगे वित्तीय साक्षरता में निपुण होगी तुम्हें आत्मनिर्भरता को अनुभव कर पाएंगे क्योंकि वित्तीय साक्षरता के लिए उन्हें पुरुषों पर निर्भर होना पड़ता है। ज्यादातर महिलाएं नहीं कमा पाती या फिर उन्हें कमाने नहीं दिया जाता, उन्हें पैसे नहीं दिए जाते उन्हें निवेश नहीं की करने दिया जाता ऐसे में दूसरों पर निर्भर हो जाती है अपनी हर जरूरत के लिए अपने हर कार्य के लिए यहां तक कि वे अपने शौक भी छोड़ देती हैं।
यह समझकर कि उनका तो कुछ अधिकार ही नहीं है। इसलिए वित्तीय साक्षरता का ज्ञान जरूरी है, आत्मनिर्भर बनने के लिए वित्तीय साक्षरता जानेंगे महिलाएं, तभी तो उन्हें खर्च करना जोड़ना निवेश करना पैसा कमाना इन सब चीजों का ज्ञान होगा।
2. आत्मविश्वास
आत्मविश्वासी बनेगी महिलाएं वित्तीय साक्षरता का ज्ञान जानकर क्योंकि अगर साक्षरता को समझेंगी तो उनके अंदर ज्ञान आएगा। पैसों को कमाने का पैसों को निवेश करने का और सही तरीके से खर्च करने का तो विश्वास भी आएगा, की वह कुछ तो कर सकती हैं वे निर्भर नहीं है दूसरों पर, हमने देखा है कि महिलाओं को बैंकिंग से जुड़े कार्य नहीं आते उन्हें निर्भर होना पड़ता है पुरुषों पर अपनी अकाउंट खुलवाने जैसे छोटे से काम के लिए भी, इसलिए उनमें स्वयं पर विश्वास करने की शक्ति आएगी, अगर वह हर विषय को जानेंगे और वित्तीय साक्षरता का ज्ञान होगा।
3. भविष्य की योजनाएं
वित्तीय साक्षरता को जानकर महिलाएं निवेश करना सीखेंगे खर्च करना सीखेंगे बचाना सीखेंगे पैसों का कहां-कहां उपयोग होता है ,एक पैसे से 10 पैसा बनाने की कला उन में आ जाएगी। अगर उनमें वित्तीय साक्षरता का ज्ञान होगा और इससे उन्हें अपने भविष्य के लिए किसी पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा। खुद की पैरों पर खड़ी हो जाएगी।
महिलाएं हमेशा अपने भविष्य को लेकर दूसरों पर निर्भर रहती हैं क्योंकि उन्हें कई बातों का ज्ञान नहीं होता है। और इस पर ज्यादातर महिलाएं रुचि भी नहीं रखती हैं ,कि उन्हें बैंकिंग निवेश आदि चीजों को सीखना चाहिए ।इससे उनका भविष्य दूसरों पर निर्भर हो जाता है इसलिए महिलाओं को जरूरी है कि वित्तीय साक्षरता का ज्ञान ले उसे समझ कर अपने भविष्य की लिए योजनाएं बनाएं।