Advertisment

Social Anxiety: यह 5 ताने लड़कियां समाज से सुनकर थक चुकी हैं

हर दिन महिलाओं को जीवन में आगे बढ़ाने के लिए कोई ना कोई ताना सुनना पड़ता है इस पुरूष प्रधान समाज में महिलाएं न जाने कितने ताने सुनकर थक चुकीं हैं

author-image
Divya Sharma
New Update
sad

File image


Advertisment

Girls are tired of hearing these 5 taunts from society: हर दिन महिलाओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिए कोई ना कोई ताना सुनना पड़ता है, इस पुरूष प्रधान समाज में महिलाएं न जाने कितने ताने सुनकर डिप्रेशन और तनाव का शिकार हो रहीं है, एक तरफ इक्वालिटी की बात होती है लेकिन सच यह है कि आज भी महिलाओं को पुरुषों के बराबर का दर्जा इस समाज में नहीं मिला है इसलिए महिलाएं समाज से और सामाजिक लोगों से ताने सुन सुनकर थक चुकी हैं।

यह पांच ताने लड़कियां समाज से सुनकर थक चुकीं हैं

1. उम्र हो चुकी है शादी कब करोगी 

Advertisment

लड़कियां जवान हुई नहीं की समाज के लोगों को उनकी शादी की चिंता होने लगती है वह अपनी पढ़ाई लिखाई में उतना ध्यान नहीं दे पाती और एक नया तनाव उनके जीवन में आ जाता है, आए दिन लड़कियों को सामाजिक लोग शादी का प्रेशर डालते रहते हैं, जिसकी वजह से वे पढ़ाई में वह उतना फोकस नहीं कर पाती जितना उन्हें करना चाहिए।

2. कैसे कपड़े पहनती हो 

लड़कियों को कई बार जींस टॉप और फैशनेबल कपड़े पहनने पर समाज से कई बार ताने मिलते हैं कि किस तरह के कपड़े पहने हुए हैं सभ्य नही दिख रही हो।

Advertisment

3.अब तक कोई एग्जाम क्यों नहीं निकला 

अगर कोई लड़की अपने करियर के लिए तैयारी कर रही है या कोई सरकारी एग्जाम की तैयारी कर रही है और उसे कुछ साल हो गए हैं प्रिपरेशन करते हुए और उसका सिलेक्शन अगर नहीं हुआ है तो समाज से यह ताने उसे मिलते हैं कि कितने समय से तुम तैयारी कर रही हो और अब तक कोई एग्जाम क्लियर क्यों नहीं किया।

4. तुम्हारी ही गलती होगी 

Advertisment

चाहे पढ़ाई में फेल हो या रिलेशनशिप में या फिर किसी से झगड़ा हुआ हो लड़की को यह ताना हमेशा सुनने को मिलता है कि तुम्हारी ही गलती होगी तुम ही ने कुछ गलत किया होगा।

5. अकेली रहती है लिविन में रहती होगी 

अगर कोई लड़की शहर से बाहर अकेली रहकर पढ़ाई या जॉब कर रही है तो समाज वाले अक्सर उसे यह ताने मारते हैं कि वह किसी लड़के के साथ लिविन में रहती होगी।

Feminism सोशल एंजाइटी
Advertisment