होली के बाद सेंसिटिव स्किन के लिए आजमाएं ये सेल्फ-केयर टिप्स

सेंसिटिव स्किन वालों के लिए होली खेलना थोड़ा मुश्किल और असहज हो सकता है लेकिन सही सेल्फ-केयर टिप्स अपनाकर आप इसे आसान बना सकती हैं और अपनी स्किन का भी ख्याल रख सकती हैं।

author-image
Kirti Sirohi
New Update
Holi Special

Image: (Freepik )

होली मस्ती, खुशियों, मिठाइयों और रंगों का त्योहार है लेकिन सेंसिटिव स्किन वाले लोगों खासकर महिलाओं के लिए यह थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो जाता है क्योंकि रंगों में मौजूद केमिकल्स और दिनभर पानी के संपर्क में रहने से स्किन में जलन, रैशेज़ और यह तक कि कट्स भी हो सकते हैं। ऐसे में होली के पहले, होली खेलते समय और बाद में सही सेल्फ-केयर टिप्स अपनाकर आप अपनी त्वचा को सुरक्षित रख सकते हैं और रंगों के इस त्यौहार का आनंद ले सकती हैं। अगर आपकी स्किन भी जल्दी रिएक्ट करती है या आपको एलर्जी की समस्या रहती है तो होली पर कुछ खास स्किन केयर टिप्स को फॉलो करके आप अपनी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग रख बना सकती हैं।

Advertisment

होली पर सेंसिटिव स्किन केयर टिप्स

होली से पहले त्वचा की अच्छे से देखभाल करें

होली खेलने से पहले आप स्किन को प्रोटेक्ट करने के लिए कुछ खास तैयारियां कर सकती हैं। अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है तो इसके लिए सबसे जरूरी है कि आप अपनी त्वचा को बाहरी नुकसान से बचाने के लिए एक सुरक्षा लेयर इसपर बनाएं। इसके लिए होली से एक रात पहले अपनी त्वचा और चेहरे को अच्छी तरह से धोएं और मॉइश्चराइज़ करें और उसके बाद हल्का नारियल तेल स्किन पर लगाएं। इससे स्किन पर एक प्रोटेक्टिव लेयर बनती है जिससे रंग त्वचा के अंदर तक नहीं जा पाते हैं। 

Advertisment

सनस्क्रीन और हाइड्रेशन का रखें ध्यान

होली खुले में खेली जाती है जहां आपकी त्वचा सूरज की हानिकारक किरणों के सीधे संपर्क में आती है और आपकी त्वचा संवेदनशील है तो आपके लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है। इसलिए होली खेलने से पहले SPF 50 या उससे ज्यादा वाली सनस्क्रीन आप अपने चेहरे, गर्दन, हाथ और पैरों पर अवश्य लगाएं ताकि त्वचा को टैनिंग और जलन से बचा सकें। इसके अलावा स्किन को अंदर से हाइड्रेट रखना भी बहुत जरूरी है इसलिए होली और उसके बाद भी खूब पानी पिएं और नारियल पानी, खीरे या  ताजे फलों का जूस पीएं जिससे त्वचा में नमी बनी रहे और होली के रंगों का असर कम हो।

हल्का और वॉटरप्रूफ मेकअप करें

Advertisment

होली पर खूबसूरत सीखने के लिए कम मेकअप का इस्तेमाल ज्यादा बेहतर है। खासकर सेंसिटिव स्किन के लिए हैवी मेकअप हानिकारक हो सकता है क्योंकि पानी और रंगों के साथ मिलकर आपका मेकअप केमिकल रिएक्शन कर सकता है जिससे त्वचा में खुजली और जलन पैदा हो सकती है। इसलिए हल्का वॉटरप्रूफ मेकअप करें जिसमें केवल बीबी क्रीम, वॉटरप्रूफ काजल, मस्कारा और टिंट वाली लिप बाम शामिल हो। इससे आपका लुक भी ज्यादा निखरा हुआ आयेगा और त्वचा को किसी प्रकार का नुकसान भी नहीं पहुंचेगा।

ऑर्गेनिक रंगों से होली खेलें

सेंसिटिव स्किन वाले लोगों के लिए होली खेलते समय रंगों का सही चुनाव करना बेहद जरूरी है। केमिकल युक्त रंग त्वचा में जलन, कट, खुजली और रैशेज़ का कारण बन सकते हैं। ऐसे में केवल प्राकृतिक या हर्बल कलर्स का इस्तेमाल ही करें जो आपकी त्वचा के लिए सुरक्षित भी हो और कोई समस्या भी न हो। आप घर पर गुलाब की पंखुड़ियों, हल्दी और बेसन से भी खुद होली के रंग बना सकती हैं जो त्वचा को पोषण भी देंगे और नुकसान भी नहीं पहुंचाएंगे।

Advertisment

होली के बाद त्वचा की सफाई करें

होली के बाद सबसे जरूरी होता है सही तरीके से अपनी त्वचा की सफाई करना। कई लोग रंग हटाने के लिए स्क्रबिंग का सारा लेते हैं लेकिन सेंसिटिव स्किन के लिए यह नुकसानदायक हो सकता है। होली के बाद स्क्रब करने की जगह हल्के हाथों से चेहरे और शरीर को गुनगुने पानी से धोएं और रंग निकालने की कोशिश करें। इसके अलावा आप बेकिंग सोडा और नारियल तेल को साथ मिलाकर इससे त्वचा से रंग हटाने की कोशिश कर सकती हैं। यह न केवल रंग हटाता है बल्कि त्वचा को मुलायम भी बनाता है। इसके साथ ही आप एलोवेरा जेल और गुलाब जल को मिलाकर चेहरे पर लगाएं क्योंकि इस त्वचा को ठंडक मिलती है और रैशेज़ और 
जलन से बचाव होता है।

स्किन रिपेयरिंग फेसपैक

Advertisment

होली के बाद संवेदनशील त्वचा को आराम और पोषण देने के लिए आप प्राकृतिक फेस पैक्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल में एक चुटकी हल्दी मिलकर इस पैक त्वचा पर लगाएं। यह आपकी त्वचा को डीप क्लीन करता है और रंगों के प्रभाव को भी कम करता है। अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ही संवेदनशील है तो आप दही और हल्दी का पैक लगा सकती हैं क्योंकि यह त्वचा को ठंडक देता है और त्वचा में होने वाली जलन को कम करता है।

Bura Na Mano Holi Hai Sensitive Skin Skin Care Tips Holi 2025 Holi Celebration Holi Color Removing Tips