Advertisment

Romantic Web Series: 5 बेस्ट हिंदी रोमांटिक वेब सीरीज

रोमांटिक वेब सीरीज दो व्यक्तियों के बीच केमिस्ट्री दर्शाती है। जैसे उनके बीच का प्यार, अंडरस्टैंडिंग आदि। इस फिल्म और रंगमंच टॉप-विडियोज़ ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी रोमांटिक हिंदी वेब सीरीज के बारे में जिन्हें आप अपने पार्टनर के साथ देख सकते है-

author-image
Vaishali Garg
New Update
Web Series

Romantic Web Series

Romantic Web Series: यंग ऑडियंस को रोमांटिक हिंदी मूवीज हमेशा से ही पसंद होती है। कोविड के बाद से लोगों ने OTT platform को एंटरटेनमेंट का एक अच्छा जरिया बनाया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म रोमांटिक सीरीज में कई तरह के बेस्ट कंटेंट प्रोवाइड करता है, यदि आपको भी रोमांटिक स्टोरी देखना पसंद है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। हर व्यक्ति को एक ऐसा शख्स चाहिए होता है जिसके साथ वह अपने दिल की बात कह सके और उनके साथ कंफर्टेबल महसूस करते हों।

Advertisment

रोमांटिक वेब सीरीज दो व्यक्तियों के बीच केमिस्ट्री दर्शाती है। जैसे उनके बीच का प्यार, मिसकम्युनिकेशन, अंडरस्टैंडिंग आदि। यह सीरीज लोगों को रिलेशनशिप समझने में बहुत मदद करती है। ऐसी कई वेब सीरीज में जिनको आप अपने पार्टनर या अपनी गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड के साथ देख सकते हैं और अपनी केमिस्ट्री को अपने पार्टनर के साथ अपलिफ्ट कर सकते हैं। हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी रोमांटिक हिंदी वेब सीरीज के बारे में जिन्हें आप अपने लवर के साथ देख सकते है।

5 Best Romantic Hindi Web Series 

1. लिटिल थिंग्स

Advertisment

यह एक साधारण प्यारी सी ध्रुव और काव्या की लव स्टोरी है। जो मुंबई में लिव इन रिलेशनशिप में रहते हैं। यह स्टोरी उनकी डेली लाइफ को रिप्रेजेंट करती है बताती है कि कैसे वह डेली लाइफ की प्रॉब्लम को मिलकर सॉल्व करते हैं यह स्टोरी तीन सीजन में डिवाइड है और आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

2. मिसमैच

Advertisment

यह स्टोरी आधारित है एक यंग कपल पर जिनके रास्ते अलग है लेकिन फिर भी एक दूसरे के साथ कंफर्टेबल महसूस करते हैं। यंग कपल का किरदार निभाने में प्रजकता कोहली और रोहित सराफ की अहम भूमिका है। यह स्टोरी आपको नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगी।





Advertisment

3. कॉलेज रोमैंस

कॉलेज रोमांस रोम-कॉम हिंदी वेब लव स्टोरी है जहाँ तीन दोस्त कॉलेज में अपने सूटेबल पाटनर को तलाश करने में एक दूसरे की मदद करते हैं। यह सीरीज दो सीजन में डिवाइड है। कॉलेज रोमांस को आप सोनी टीवी पर देख सकते हैं।

4. फ्लेम्स

Advertisment

फ्लेम एक हिंदी टीनएजर रोमैंटिक ड्रामा है। जहां दो टीनएजर सेम कोचिंग सेंटर में पड़ने जाते हैं। वहां पर दोनों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है। यह टीनएजर्स के लिए बेस्ट रोमांटिक हिंदी सीरीज है।



Advertisment



5. प्लीज फाइंड अटैच्ड

यह शौर्य और सुहानी की लव स्टोरी है। जहां दोनों कपल अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस करने की  कोसिस करते है। वह एक दूसरे के साथ फ्लैटमेट बनना डिसाइड करते हैं। और बाद में उन्हें एक दूसरे से प्यार हो जाता है। यह सीरीज आप यूट्यूब पर देख सकते हैं।

रिलेशनशिप Ott Platform Web Series मिसमैच Romantic Web Series नेटफ्लिक्स
Advertisment