Advertisment

5 Best Series On MX Player: महिलाओं को जरुर देखनी चाहिए यह सीरीज

author-image
New Update

पिछले कुछ समय में सिनेमा की अहमियत कम हो गई है जिसकी वजह है उभरते हुए ओटीटी प्लेटफॉर्म। आप सभी अमेजॉन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स और zee5 जैसे प्लेटफार्म से तो भली-भांति परिचित होंगे। लेकिन इन्हीं के जैसे कुछ और प्लेटफार्म भी हैं जिनमें voot select और mx player शामिल है।

Advertisment

MX player पर महिलाओं के लिए एक से एक जबरदस्त और प्रेरणादायक वेब सीरीज उपलब्ध है। अगर MX player पर यह वेब सीरीज नहीं देखी तो क्या देखा। वक्त के बदलने के साथ समाज भी बदल रहा है। अब महिलाएं सशक्त हो रही हैं। महिलाओं को सशक्त करने में एक बड़ा किरदार सिनेमा निभाता है। इसलिए हम आपको बताएंगे ऐसी कुछ वेब सीरीज जो आप को MX player पर जरूर देखनी चाहिए।

MX Player पर महिलाए ज़रूर देखें यह सीरीज -

1. क्वीन

Advertisment

यह एक बायोग्राफिकल ड्रामा वेब सीरीज है जो तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयाललिता की जिंदगी पर आधारित है। इसमें राम्या कृष्णन (जो बाहुबली 2 में अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं) ने मुख्य भूमिका निभाई है। यह वेब सीरीज जयाललिता की राजनीति की उनकी जर्नी को दिखाती है। क्वीन के अलावा जयाललिता कि जिंदगी पर थलाइवी नाम की एक वेब सीरीज और बन चुकी है। इसमें कंगना रनौत मुख्य भूमिका में है।

2. चीजकेक

आपको सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन क्या आपने सोचा है कि एक कुत्ता किसी की रिलेशनशिप को टूटने से बचा सकता है? लेकिन हां, यह सच है। MX Player कि इस वेब सीरीज में एक शादीशुदा कपल अपनी बिखरती रिलेशनशिप का जिम्मेदार कभी काम को तो कभी किसी दूसरी चीज को ठहराते हैं। लेकिन इनकी रिलेशनशिप में एक नया मोड़ आता है जब इन्हें एक कुत्ता मिलता है।

Advertisment

3. हेलो मिनी

यह सीरीज एक आत्मनिर्भर लड़की के बारे में है जो मुंबई में अकेली रहती है। उसे लगता है कि कोई उसे स्टॉक कर रहा है और उसकी जान खतरे में। पहले उसे लगता है कि शायद यह व्यक्ति उसका कोई सीक्रेट प्रशंसक है लेकिन बाद में वह उसकी तरफ आकर्षित होती चली जाती है। इस रोमांटिक थ्रिलर वेब सीरीज में प्रिया बनर्जी, गौरव चोपड़ा और अर्जुन अनेजा ने बहुत जबरदस्त किया है जिसे देखना तो बनता है।

4. डैमेज्ड

Advertisment

इस वेब सीरीज में अमृता खानविलकर और अमित सियाल महत्वपूर्ण भूमिका में है। यह एक क्राइम ट्रेलर सीरीज है जिसकी कहानी एक फीमेल सीरियल किलर के इर्द-गिर्द घूमती है। यह सीरीज फीमेल सीरियल किलर के तेज दिमाग और उसकी होशियारी को दर्शाती है। यह सीरीज आपको जरूर देखनी चाहिए क्योंकि यह सबूत है कि एक महिला भी आपकी सोच से ज्यादा होशियार हो सकती है।

5. एक थी बेगम

यह सीरीज एक महिला की कहानी है जिसका पति मर जाता है। अपने पति की मौत के बाद वह क्राइम की दुनिया में कदम रखती है और अपने परिवार को नुकसान पहुंचाने वाले सभी लोगों से बदला लेती है। एक शर्मीली महिला से बेरहम कातिल बनने की उसकी यह कहानी बहुत ही रोचक है।

वेब सीरीज
Advertisment