Advertisment

Web Series: रोमांस और एक्शन से भरपूर 5 हिंदी वेब सीरीज जरुर देखें नेटफ्लिक्स पर

इतनी वेब सीरीज होने के कारण बहुत से लोग समझ नहीं पाते उन्हें किस वैब सीरीज का चयन करना चाहिए। आज इस फिल्म और रंगमंच ब्लॉग में हम आपको बताएंगे नेटफ्लिक्स की कुछ सबसे अच्छी हिंदी वैब सीरीज के बारे में-

author-image
Vaishali Garg
New Update
Little things

5 Best Web Series on Netflix In Hindi

Web Series On Netflix: एंटरटेनमेंट की दुनियां में बहुत से ऐसे प्लेटफार्म मौजूद है जहाँ हमें शोज की वेराइटीज़ मिलती है। इन्ही प्लेटफार्म में से एक है नेटफ्लिक्स। नेटफ्लिक्स आज लोगों में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला ओटीटी प्लेटफार्म है। पिछले कुछ सालों से नेटफ्लिक्स सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले कंटेंट को अपने सब्सक्राइबर तक पंहुचा रहा है। नेटफ्लिक्स पर इंडियन वैब सीरीज अधिक मात्रा में ऑडियंस का अटेंशन अपनी तरफ खींच रही है। कभी-कभी यह प्लेटफार्म सबसे ज्यादा पसंद आने वाले कंटेंट प्रोवाइड करता है और कभी-कभी दिमाग घुमाने वाले भी। इतनी वैब सीरीज होने के कारण बहुत से लोग समझ नहीं पाते उन्हें किस वैब सीरीज का चयन करना चाहिए। आज हम आपको बताएंगे नेटफ्लिक्स की कुछ सबसे अच्छी हिंदी वैब सीरीज के बारे में।

Advertisment

5 Best Web Series on Netflix In Hindi 

1. दिल्ली क्राइम

Advertisment

इसमें कोई डाउट नहीं है की दिल्ली क्राइम हिंदी सीरीज की बेस्ट सीरीज में से एक है। यह 2012 में हुए निर्भया गैंग रेप पर आधारित क्राइम इन्वेस्टीगेशन सीरीज है। डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी क्रिमिनल्स को सजा दिलाती है। यह भारत की पहली सीरीज है जिसने इंटरनेशनल अवार्ड्स में बेस्ट आउटस्टैंडिंग अवाॅर्ड अपने नाम किया।





Advertisment

2. लिटिल थिंग्स

लिटिल थिंग्स हिंदी ड्रामा की पॉपुलर सीरीज है जहाँ ध्रुव और काव्य अपने मॉडर्न रिलेशनशिप एक साथ रहकर अपने घर और वर्क लाइफ को बैलेंस करने की कोशिश में लगे है। इस रॉम-कॉम सीरीज को 10 में से 8 रेटिंग मिली है। इस सीरीज का हर सीजन आपको रोमांचित महसूस कराएगा।

3. जामतारा

Advertisment

जामतारा 2020 में रिलीज़ होने वाली नियमित रूप से पॉपुलर हिंदी सीरीज है। झारखण्ड के कुछ युवा अपराधी जो लड़कियों की तरह बात करके लोगो से उनके क्रेडिट कार्ड और सी वी वी नंबर पूछना उनपर आने वाले ओ टी पी के द्वारा लाखो चोरी करने की कहानी पर निर्धारित है।

4. कोटा फैक्ट्री 2

Advertisment

दो सीजन कम्पलीट करने वाली हिंदी वैब सीरीज है। यह सीरीज समाज को आइना दिखती है किस तरह आज का  प्रत्येक स्टूडेंट् रैट रेस में दौड़ रहा है। कोटा शहर जहाँ कोचिंग सेंटर, बड़े बड़े इंस्टिट्यूट में बच्चे एग्जाम की प्रेपरेशन के लिए एक रेस में दौड़ रहे हैं।





Advertisment



5. मिसमैच

मिसमैच आकर्ष खुराना द्वारा डायरेक्ट की गइ 8 एपिसोड वाली रोमांचक हिंदी वैब सीरीज है। इस सीरीज में प्राजक्ता कोली और रोहित सराफ ने एहम भूमिका निभाई है। लोगों द्वारा मिसमैच को 5 में से 3.4 रेटिंग्स दी गयी है।

Netflix दिल्ली क्राइम Best Web Series on Netflix In Hindi Web Series जामतारा लिटिल थिंग्स कोटा फैक्ट्री 2 मिसमैच
Advertisment