कभी-कभी 9 से 5 की नौकरी और जिंदगी की भाग दौड़ से थक कर हर किसी का मन करता है कि अपने बिस्तर पर बैठ कर कोई ऐसी सीरीज या शो देखें जो उसका मूड अच्छा कर दें। अमेजॉन प्राइम ओटीटी प्लेटफार्म की लिस्ट में अपना नाम जल्दी ही पहले नंबर पर पहुंचा देगा। क्योंकि इस पर एक से एक बढ़कर शो रिलीज होते हैं।
अगर मोस्ट पॉपुलर शोज़ की लिस्ट देखी जाए तो अमेजॉन प्राइम के शो इसमें सबसे ज्यादा मिलेंगे। क्राइम थ्रिलर और स्पोर्ट्स से लेकर फेमिनिज्म तक हर एक क्वालिटी इसके शोज में आपको मिल जायेगी। मिर्जापुर, फैमिली मैन, मेड इन हेवन आदि शो इसकी प्रसिद्धता और क्वालिटी के सबूत हैं। अगर आपका कुछ देखने का मन कर रहा है तो सबसे पहले अमेजॉन प्राइम के ये पॉपुलर हिंदी शो देखें।
अमेजॉन के मशहूर शो -
1. मिर्जापुर
मिर्जापुर ने अपनी जगह भारत के टॉप शोज़ की लिस्ट में बना ली है। यह सैक्रेड गेम्स की तरह ही भारत की महत्वपूर्ण इंडियन क्राइम थ्रिलर सीरीज है। कालीन भैया जैसा मजबूत किरदार इसमें दूसरे किरदारों के महत्व को भी दिखाता है।
बेहतरीन किरदारों की वजह से यह शो अपने दो सीज़न में लोगो की वाहवाही बटोर चुका है। जल्दी ही इसका तीसरा सीजन भी रिलीज होने वाला है। अगर आप किसी अच्छी क्राइम थ्रिलर शो की तलाश में है तो यह शो आप की लिस्ट में सबसे ऊपर होना चाहिए।
2. मेड इन हेवन
यह प्राइम वीडियो की बेस्ट वेब सीरीज में से एक है। मेड इन हेवन एक एजेंसी है जो लोगों की वेडिंग प्लानिंग करती है। इस कंपनी को दो लोग चलाते हैं। इस सीरीज में हर तरह की भारतीय शादी दिखाई जाती है। यह सीरीज वेडिंग प्लानर्स की पर्सनल जिंदगी की परेशानी के साथ उनकी प्रोफेशनल जिंदगी दोनों का बहुत ही खूबसूरत मिक्सचर है।
3. द फैमिली मैन
भारत में शायद ही कोई होगा जिससे द फैमिली मैन के बारे में नहीं पता है। यह एक थ्रिलर सीरीज है जिस का मुख्य किरदार मनोज बाजपेई ने निभाया है। श्रीकांत तिवारी एक इंटेलिजेंस एजेंट है लेकिन यह इस बात को हर किसी से छुपा कर रखता है क्योंकि यह उसकी नौकरी की शर्त है। अपनी जॉब को करने के साथ अपनी फैमिली को संभालना उसके लिए बहुत मुश्किल है लेकिन वह हर मुमकिन कोशिश करता है।
4. लाखों में एक
विश्व कल्याण रथ द्वारा बनाई गई यह सीरीज बच्चों के ऊपर पेरेंट्स द्वारा बनाए जाने वाले प्रेशर की समस्या की बात करती है। यह दिखाती है एक प्रोफेशन चुनने में एक बच्चे को किन-किन समास्याओं का सामना करना पड़ता है। इस शो के 2 सीजन है जो एक दूसरे से संबंधित नहीं है।
पहला सीजन आकाश गुप्ता की जर्नी के बारे में है जो एक ऑनलाइन कंटेंट क्रिएटर बनना चाहता है । लेकिन उसके पिता इससे सहमत नहीं होते हैं और उसे एक बड़ा इंजीनियर बनाना चाहते हैं।
5. पाताल लोक
पाताल लोक एक क्राइम सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज है। अनजान टाइम वीडियो के शो में जयदीप अहलावत ने मुख्य भूमिका निभाई है। यह कहानी हाथी राम चौधरी नाम के एक पुलिस इंस्पेक्टर के बारे मे है।
उसे अचानक से एक बड़ा केस संभालने को मिलता है जिसमें उससे शक्तिशाली लोगों के बारे में एक से एक डार्क सच के बारे में पता चलता है।