Advertisment

Weekend Watch: इस वीकेंड जरूर देखें यह 5 बेहतरीन फिल्में

अगर आप फिल्मों के शौकीन हैं और इस हफ्ते के वीकेंड को एक्साइटिंग बनाने की सोच रहे हैं, तो यहाँ हम 6 मजेदार हिंदी फिल्मों के बारे में बात करेंगे जो आपके वीकेंड को और अधिक मजेदार कर देंगी। इस वीकेंड जरूर देखें यह 6 बेहतरीन फिल्में।

author-image
Ritika Negi
New Update
Movies to watch

(Image Credit: file image)

5 Movies you must watch in this weekend: अगर आप फिल्मों के शौकीन हैं और इस हफ्ते के वीकेंड को एक्साइटिंग बनाने की सोच रहे हैं, तो यहाँ हम 6 मजेदार हिंदी फिल्मों के बारे में बात करेंगे जो आपके वीकेंड को और अधिक मजेदार कर देंगी। हम सभी को फ़िल्मों का शौक होता है और यह उम्मीद रहती है कि फ्री टाइम, या फिर वीकेंड पर कोई अच्छी सी मूवी देखने को मिल जाएं। और हां अगर आप हर वीकेंड मूवीज स्क्रॉल करते करते बोर हो गए हैं तो इसका सॉल्यूशन आपको इस आर्टिकल में मिल जायेगा। इस वीकेंड जरूर देखें यह 6 बेहतरीन फिल्में और अपना वीकेंड एंजॉय करें। 

Advertisment

इस वीकेंड जरूर देखें यह 5 बेहतरीन फिल्में

1. मैदान (Maidaan)

ये एक स्पोर्ट्स बायोपिक थी. मैदान मूवी में देश में सबसे कम देखे जाने वाले खेल फुटबॉल के बारे बात करी गई है। कहानी उस आदमी कि जिसने इंडिया की नेशनल फुटबॉल टीम को कोचिंग दी. उसकी ट्रेनिंग में टीम ने पूरी दुनियाभर में भरता का नाम रोशन किया, ओलंपिक से लेकर एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीते।

Advertisment

2. क्रू (Crew)

यह मूवी तीन अलग-अलग उम्र वर्ग की महिलाओं की कहानी को दर्शाती हैं, जो अपनी लाइफ में कुछ करना चाहती हैं। मगर सिचुएशन की वजह से नहीं पा रही हैं। आपको इस मूवी में 3 टॉप एक्ट्रेस, तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सनोन देखने को मिलेंगे। क्रू मूवी इस बनी बनाई धारणा को तोड़ती है कि, बिना मेल एक्टर के मूवी हिट नहीं हो सकती। 

3. शैतान (Shaitaan)

Advertisment

बचपन में हम सब की मां कहती थी कि किसी अंजान के हाथ का कुछ मत खाना, शैतान मूवी देखकर आपको समझ आएगा कि मां ऐसा क्यों कहती थी। शैतान मूवी में आपको अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका देखने को मिलेंगे। यह फिल्म ब्लैक मैजिक और वशीकरण के कॉन्सेप्ट पर बनी है। 

4. खो गये हम कहाँ (Kho Gaye Hum Kahan)

खो गए हम कहां मूवी तीन बेस्ट फ्रेंड्स इमाद, अहाना और नील की लाइफ के अराउंड रिवॉल्व करती है। जो डिजिटल लाइफ में चंगुल में ऐसा फंस गए हैं कि वे अपने आप को ही नहीं ढूंढ पा रहे हैं। यह मूवी खुद को प्यार करने और दूसरे क्या सोचते हैं इससे कोई फर्क ना पड़ने के सोशल मैसेज को स्प्रेड करती है। 

5. जाने जां (Jaane Jaan)

जाने जां एक क्राइम-थ्र‍िलर है, जिसकी कहानी के केंद्र में एक अकेली मां और उसकी बेटी है। दोनों खुद को एक हत्या में उलझा हुआ पाते हैं। पुलिस की जांच चल रही है, इस बीच उन्‍हें अपने पड़ोसी के रूप में सहयोगी मिलता है। वह एक साधारण, लेकिन जीनियस टीचर है। यह बेहद ही रोमांचक मूवी है, आपको देखकर काफी मजा आयेगा। 

movies Weekend shaitaan crew maidaan kho gaye hum kahan
Advertisment