Advertisment

5 Must Watch OTT Films For Weekend: सम्राट पृथ्वीराज और अनेक जैसी जबरदस्त फिल्में

author-image
New Update

अब लोगों के पास इतना समय नहीं होता है कि वह सिनेमा हॉल में फिल्म देखने के लिए अलग से समय निकालें। लोग अपने वीकेंड को स्पेशल बनाने के लिए एक स्पेशल फिल्म घर बैठे ही देखना पसंद करते हैं। घर बैठे फिल्म देखना अगर किसी की वजह से मुमकिन हो पाया है तो वह ओटीटी प्लेटफॉर्म है।

Advertisment

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आए दिन एक से एक जबरदस्त और स्पेशल फिल्म रिलीज होती है जो लोगों को अपना दीवाना बनाती है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ स्पेशल OTT फिल्मों के बारे में बताएंगे जो आप के इस वीकेंड को बहुत स्पेशल बना देंगी।

वीकेंड पर देखें यह OTT फिल्में -

1.RRR

Advertisment

यह फिल्म इसी साल यानी 20 मई 2022 को Netflix पर रिलीज हुई थी। इस फ़िल्म की डिमांड बहुत ज्यादा होने के कारण 12 दिन के अंदर अंदर इसका हिंदी वर्जन भी रिलीज हो गया। यह एक तेलुगु ओरिजिनल फिल्म है जिसका हिंदी में नाम राइज रोर रिवोल्ट है। अगर आप इस वीकेंड को एक स्पेशल फिल्म देखकर स्पेशल बनाना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।

2. Jersey

अगर आप लोग भी क्रिकेटर या क्रिकेट के फैन हैं तो यह फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए। शाहिद कपूर यह फिल्म 20 मई 2022 को रिलीज हुई थी जो तेलुगु फिल्म का रीमेक है। यह एक क्रिकेटर की कहानी है जो अपने बच्चे को जर्सी दिलाने के लिए फिर से क्रिकेट खेलना शुरू करता है।

Advertisment

3. Escaype Live

यह सीरीज Hotstar Special पर 20 मई को रिलीज हुई थी। इसमें सिद्धार्थ जावेद जाफरी और श्वेता बासु ने मुख्य भूमिका निभाई है। यह कहानी 6 लोगों की जर्नी के बारे में है जो दिखाती है कि किस तरह से वह फेम पाने के लिए स्ट्रगल करते हैं।

4. Jalsa 

Advertisment

2022 की बेस्ट ओटीपी इंडियन फिल्मों में से एक है जलसा। इस बॉलीवुड ड्रामा फ़िल्म में विद्या बालन और शेफाली शाह ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म तुम्हारी सुलू में एक साथ काम करने के बाद यह दोनों दोबारा से इस फिल्म में एक साथ देखें जा सकते हैं। यह अमेजॉन प्राइम वीडियो पर विद्या बालन की तीसरी फिल्म है।

5. Samrat Prithviraj

आप इस फिल्म को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार और मिस यूनिवर्स मानुषी छिल्लर ने मुख्य किरदार निभाया है। मानुषी छिल्लर ने इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। यह एक ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है जो पृथ्वीराज चौहान की कहानी पर आधारित है।

Advertisment

6. Anek 

अगर आप इस वीकेंड के लिए किसी तड़कती फड़कती फिल्म की तलाश में है तो यह फिल्म आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना ने लीड रोल निभाया है। यह फिल्म कुछ दिन पहले से ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होना शुरू हो गई है।

entertainment
Advertisment