ऑफिस में चाहे बॉस ने डांटा हो या फिर घर में झगड़ा हुआ हो, दोस्त से बहस हुई हो या फोन टूट गया हो, हर समस्या को दिमाग से बाहर निकालने के लिए एक जबरदस्त फिल्म काफी होती है। फिल्में आपका मनोरंजन करती हैं और आपके मूड को अच्छा बना देती हैं। मगर सवाल यह उठता है कि अगर फिल्म देखें तो कौन सी देखें?
आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे लेटेस्ट फिल्में जो आपके मनपसंद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जल्दी ही रिलीज होने वाली है। रिलीज होते ही इन्हें देखें और फिल्म का रिव्यू देने वाले व्यक्ति बने। हास्य से लेकर रोमांस तक, हर इमोशन का मिक्सचर हैं ये फिल्में। आप भी अगर ऐसी अनोखी और ऑल इन वन फिल्मों की तलाश में हैं तो आपकी तलाश यहां खत्म होती है।
अपनी वॉच लिस्ट में एड करे यह फिल्में -
1.Helmet
अपारशक्ति खुराना की द्वारा डायरेक्ट की गई है। यह पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee news5 पर 3 सितंबर को रिलीज होने वाली है। यह लकी नाम के लड़के और उसके दो दोस्तों की कहानी है। वे सेल फोन से भरा हुआ एक ट्रक लूटते हैं लेकिन उसकी जगह उन्हें वहां कॉन्डम मिलते हैं। इसके बाद वे कॉन्डम बेचना शुरू करते हैं और सेक्स एजुकेशन की जागरूकता फैलाने की कोशिश करते हैं।
2. Bhoot Police
अगर आप धमाल मस्ती और हॉरर फिल्में देखना पसंद करते हैं तो यह अच्छा आप्शन है। मजाक मस्ती और हॉरर से भरी यह फिल्म बेहद रोमांचक होने वाली है। यह डिजनी प्लस हॉटस्टार पर 17 सितंबर को रिलीज होगी। इसमें सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नांडिस और यामी गौतम ने मुख्य किरदार निभाया है।
3. Ankahi Kahaniyan
17 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली यह फिल्म एक अंथोलोजी सीरीज है। यह तीन छोटी और असाधारण स्टोरी का कलेक्शन है। जो प्यार, पछतावा, खत्म होती रिलेशनशिप का dilemma, आकर्षण, अकेलेपन आदि सभी समस्याओं से डील करते हुए कैरेक्टर को दिखाती हैं और कहीं न कहीं लोगो को प्रेरित करती हैं।
4. Kota Factory Season 2
आकांक्षी छात्रों पर आधारित कोटा फैक्ट्री का पहला सीजन बेहद हिट रहा था। इसमें जितेंद्र कुमार, मयूर मोर, रंजन राज, अहसास चन्ना, उर्वी सिंह, आदि ने मुख्य किरदार निभाए हैं।
लोगों की डिमांड को देखते हुए इसका दूसरा सीजन जल्दी ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाला है। 24 सितंबर को यह नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसका दूसरा सीजन छात्रों की टेंशन को बढ़ा देगा जैसे ही उन्हें पता चलेगा कि जीतू भैया ट्यूशन छोड़ कर जा चुके हैं।
5. Mumbai Diaries 26/11
26 नवंबर का मुंबई आतंकवादी हमला आज भी लोगों के रोंगते खड़े कर देता है। इसके ऊपर पहले भी काफी सीरीज बन चुकी है। एक नई सीरीज मुंबई डायरीज 9 सितंबर को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है। यह डॉक्टर, नर्स और हॉस्पिटल स्टाफ की अनकही कहानी को दिखाती है जिन्होंने जिंदगियां बचाने के लिए बिना थके दिन रात काम किया।