Advertisment

बॉलीवुड की ऐसी फिल्में जिनमें दोस्ती प्यार में बदली

author-image
Swati Bundela
New Update
yeh jawani h deewani

कहते हैं हर रिश्ते में दोस्ती का होना बहुत जरूरी है, खासकर तब जब वह रिश्ता प्यार का हो। अगर एक रिश्ते में दोस्ती है तो चीजें बहुत आसान हो जाती है। यहां तक कि यह भी कहते हैं कि प्यार का पहला पड़ाव ही दोस्ती है। हमारी बॉलीवुड की फिल्में भी यह मैसेज देने में कम नहीं है। ऐसी बहुत सी फिल्में हैं जिनमें दोस्ती बेहतरीन रिश्ते और प्यार में बदली है।

Advertisment

1. जाने तू या जाने ना

यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में जय और अदिति का किरदार निभाने वाले इमरान खान और जेनेलिया डिसूजा बहुत अच्छे दोस्त होते हैं। उन्हें अपने अलग अलग साथी भी मिल जाते हैं लेकिन बाद में उन्हें एहसास होता है कि वह दोनों एक दूसरे के लिए ही है और एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं।

2. यह जवानी है दीवानी

इस फिल्म में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण मुख्य किरदार की भूमिका में है। वह दोनों एक दूसरे के बचपन के दोस्त होते हैं लेकिन एक ट्रिप के दौरान दोनों बेहद करीब आ जाते हैं। इस फिल्म में बचपन की दोस्ती को प्यार में बदलते हुए बहुत ही सुंदर तरीके से दिखाया गया है।

3. वेक अप सिड

फिल्म में सिड और आयशा का किरदार रणबीर कपूर और कोंकणा सेन शर्मा ने निभाया है। यह दोनों ही किरदार एक दूसरे के बहुत ऑपोजिट होते हैं लेकिन फिर भी दोनों एक दूसरे के लिए परफेक्ट होते हैं। यह दोस्ती बहुत ही रोमांटिक तरीके से प्यार में तब्दील होती दिखाई गई है।

Advertisment

4. आयशा

आयशा का किरदार सोनम कपूर ने निभाया है। यह किरदार अपने दोस्तों की मैच मेकिंग करवाता है। अभय देओल ने इसमें अर्जुन का किरदार निभाया है जो आयशा के दोस्त की भूमिका में है। यह दोनों दोस्त धीरे-धीरे अपनी फीलिंग को एक दूसरे के लिए समझते हैं और यह दोस्ती प्यार में तब्दील हो जाती हैं।

5. कुछ कुछ होता है

कुछ कुछ होता है फिल्म का यह पैगाम था कि प्यार ही दोस्ती है और दोस्ती ही प्यार है। राहुल और अंजली दो बेहद करीबी दोस्त जो एक दूसरे के बिना कॉलेज में एक पल भी नहीं रह पाते। दोनों के रास्ते एक समय पर अलग होने के बावजूद भी वह एक दूसरे की जिंदगी में आ ही जाते हैं और दोस्ती प्यार में बदल जाती है।

6. लाल सिंह चड्ढा

हाल ही में आई यह फिल्म दो बचपन के दोस्तों की प्रेम कहानी को दर्शाती है। लाल की भूमिका आमिर खान ने निभाई है जो रूपा यानी कि करीना कपूर को बचपन से ही प्यार करता है लेकिन जैसे जैसे वे दोनों बड़े होते हैं उनके रास्ते अलग अलग हो जाते हैं। लेकिन जब रूपा को लाल के लिए अपनी भावनाओं का एहसास होता है तो दोनों मिल जाते हैं और दोस्ती प्यार में बदल जाती है।

7. दिल चाहता है

यह कहानी पूरी तरीके से दोस्ती पर आधारित है और यह तीन दोस्तों की दोस्ती को दर्शाती है। लेकिन इसमें शालिनी (प्रीती जिंटा) और आकाश ( आमिर खान) का किरदार इसे और भी रोमांचित बनाता है। यह दोनों एक दूसरे के दोस्त होते हैं लेकिन बाद में दोनों को एक दूसरे के प्रति अपनी फीलिंग का एहसास होता है और दोस्ती प्यार में तब्दील हो जाती है। आकाश जो प्यार में विश्वास ही नहीं करता है वह अपनी दोस्त को दिल दे बैठता है।

Bollywood films
Advertisment