Advertisment

Film Vikram Vedha: ऋतिक रोशन, राधिका आप्टे की फिल्म विक्रम वेधा

author-image
Swati Bundela
New Update
vikram vedha

2.50 मिनट का यह ट्रेलर दमदार एक्शन से भरपूर है और अब तक इसे 18 करोड़ से ऊपर लोग देख चुके हैं। ट्रेलर में सैफ अली खान पुलिस के किरदार में नजर आ रहे हैं तो वहीं ऋतिक रोशन नेगेटिव किरदार की भूमिका में दिखाई पड़े है जिनको पुलिस पकड़ना चाहती है। सैफ विक्रम और ऋतिक वेधा के किरदार की भूमिका मे हैं। ट्रेलर में सैफ और ऋतिक के बीच में धमाकेदार एक्शन दिखाया गया है।

Advertisment

ऋतिक रोशन का किरदार 

ट्रेलर में ऋतिक नेगेटिव किरदार की भूमिका में है, जो अपने सपनो को पूरा करना चाहते हैं वही सैफ उनको उनकी कोशिशों में कामयाब नही होने देना चाहते है।

विक्रम वेधा की कहानी एक पुलिस अधिकारी पर केंद्रित है जो एक गैंगस्टर की तलाश में है। स्थिति तब बदल जाती है जब गैंगस्टर स्वेच्छा से खुद को पुलिस के हवाले कर देता है और पुलिस अधिकारी के साथ अपनी कहानी साझा करते हुए अच्छे और बुरे के बारे में उसकी मान्यताओं को चुनौती देता है।

Advertisment

फिल्म किस बारे में है? 

फिल्म उत्तर प्रदेश राज्य मे सेट है। ट्रेलर में पात्रों के जीवन को बताया गया है। उनको नैतिक निर्णयों, दायित्वों और कानून व्यवस्था के लिए खड़े होने की धारणा के साथ संघर्ष करते हुए दिखाया गया हैं। हालांकि ट्रेलर कहानी के बारे में बहुत कुछ नहीं बताता है। ट्रेलर में राधिका आप्टे भी नजर आती हैं जो विक्रम की पत्नी और वेधा के वकील की भूमिका निभा रही हैं।

बता दें कि यह फिल्म 2017 में आई तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म 'विक्रम वेधा' का ही हिंदी रीमेक है। फिल्म में सैफ अली खान और ऋतिक रोशन के साथ राधिका आप्टे, रोहित शरफ, योगिता बिहानी, शारिब हाशमी भी मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। 

फिल्म का निर्देशन गायत्री और पुष्कर ने किया है। फ़िल्म के प्रोड्यूसर गुलशन कुमार, टी-सीरीज़ और रिलायंस एंटरटेनमेंट हैं । जो कि YNOT स्टूडियोज का प्रोडक्शन भी है और इन कंपनियों द्वारा Jio Studios और Friday Filmworks के सहयोग से प्रस्तुत किया गया है। यह फिल्म 30 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

saif ali khan Radhika Apte Vikram Vedha Trailer Vikram Vedha
Advertisment