/hindi/media/post_banners/pbHjKEBSzlqMBbXMKtAV.jpg)
कंगना रनौत यह भली-भांति जानती हैं कि किस तरह से अपने दर्शकों का मनोरंजन करना है। वह जो भी किरदार चुनती है उसे रोमांच से भर देती है। क़िरदार कितना भी मुश्किल क्यों ना हो वह उसे इतने अच्छे से निभाती हैं कि किसी को इस बात का अंदाजा भी नहीं होता कि यह किरदार कितना कॉम्प्लिकेटेड है।
फिलहाल कंगना रनौत अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उन्होंने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। उनके लुक को देखकर आप भी उनके फैन हो जाएंगे। अगर आप भी कंगना रनौत की बेस्ट परफॉर्मेंस देखना चाहते हैं तो नेटफ्लिक्स पर उनकी यह फिल्में जरूर देखें।
नेटफ्लिक्स पर kangana Ranaut की बेस्ट फिल्में -
1. Fashion
मधुर भंडारकर की फिल्म नई प्रियंका चोपड़ा के करियर को हमेशा के लिए बदल कर रख दिया। लेकिन इसमें कंगना रनौत का किरदार भी कुछ कम नहीं था। कंगना ने इस फिल्म में सुपरमॉडल सोनाली गुजराल का किरदार निभाया है। वह अपने फेम को संभालने में परेशानी का सामना करती है और एक ड्रग एडिक्ट बन जाती हैं। उन्होंने अपने इस किरदार को बहुत ही संजीदगी से निभाया है।
2. Queen
इस फिल्म में कंगना रनौत की पूरी जिंदगी बदल दी और उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में से एक बना दिया। यह फिल्म एक ऐसी लड़की की कहानी है जो आत्मविश्वास से भरी हुई है। गोलगप्पे बेचने से लेकर अपने बॉयफ्रेंड के ब्रेकअप के बाद सेक्स टॉय एक्सप्लोर करने तक, उन्होंने हर एक चीज कि जो उनसे पहले किसी एक्टर ने नहीं की।
3. Tanu Weds Manu
2012 में रिलीज हुई यह फिल्म कंगना की पहली डायरेक्शन थी जिसे उन्होंने आनंद एल राय के साथ मिलकर डायरेक्ट किया था। उन्होंने फिल्म मैं आर माधवन के साथ काम किया था। यह फिल्म इतनी अच्छी थी कि 2 साल बाद ही इसका सीक्वल तनु वेड्स मनु रिटर्न्स आ गया।
4. Rangoon
विशाल भारद्वाज द्वारा डायरेक्ट की गई है फिल्म तीन किरदारों की कहानी है। इसमें कंगना रनौत शाहिद कपूर और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में हैं। कंगना की परफॉर्मेंस इस फिल्म में बहुत ही जबरदस्त है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कोई रिकॉर्ड तो नहीं तोड़े लेकिन यह फैंस द्वारा बहुत पसंद की गई।
5. Life In A Metro
इस फिल्म में कंगना रनौत, के के मेनन और शर्मन जोशी ने मुख्य भूमिका निभाई है। इनके अलावा भी और कई एक्टर्स ने इस में काम किया है। यह फिल्म अनुराग बासु द्वारा डायरेक्ट की गई है। इस फिल्म में प्रीतम का एक साउंडट्रैक है जो बहुत ही प्यारा है।