Korean Drama: 2022 के दमदार 5 कोरियन ड्रामा जो हिंदी में उपलब्ध हैं

आज हम आपको इस फिल्म और रंगमंच ब्लॉग मे कुछ ऐसे ही दमदार 5 कोरियन ड्रामा के बारे में बताएंगे जिन्होंने 2022 में सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया-

author-image
एडिट
New Update
Drama

Korean Drama

Korean Drama: जिस तरह पूरी दुनिया में kpop काफी प्रसिद्ध है, उसी तरह इस समय पूरी दुनिया में कोरियन ड्रामा भी काफी पसंद किया जा रहा है। भारत में भी ज्यादातर यंगस्टर्स को रोमांटिक, थ्रेलर, और दिल को छू लेने वाले KDrama काफी पसंद आ रहे हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही दमदार 5 कोरियन ड्रामा के बारे में बताएंगे जिन्होंने 2022 में सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

Advertisment

Korean Drama of 2022-

1. एक्स्ट्राऑर्डिनरी अटॉर्नी वू (extraordinary attorney Woo)

यह काफी रोमांचक और रोमांस से भरा हुए ड्रामा है। यह कहानी वकालत से जुड़ी है, जिसमें वू  एक ऐसी अटॉर्नी है जो दिमागी रूप से थोड़ी अलग है। वू ने एक अटॉर्नी की तरह एक कंपनी को ज्वाइन किया है। कुछ लोग उसे योग्य नहीं समझते लेकिन, वह काफी योग्य है। वह ऐसे काम करके दिखती है जिससे बाकी लोग सप्राइज हो जाते हैं। इस ड्रामा कि IMDb रेटिंग 9/10 है। यह रेटिंग ही बता देती है कि ड्रामा कितना धमाकेदार है। 

2. ऑल ऑफ अस आर डेड (all of us are dead)

यह कहानी ज़िन्दगी और मौत को काफी पास से एक्सपीरियंस करती है। कुछ स्कूल के बच्चे जो स्कूल में ही फंस जाते हैं। खुद को बचाने की भरपूर कोशिश करते हैं। दरअसल स्कूल में जॉम्बीज (zombies) का हमला हो जाता है। यह कहानी आपके रोंगटे खड़े कर देगी। इसकी IMDb रेटिंग 8.5/10 है, जो ज़ोरदार रेटिंग है।

3. घोस्ट डॉक्टर (ghost doctor)

Advertisment

यदि आपको भूतों में दिचस्पी है और होंटेड (Haunted) ड्रामा पसंद है। तो यह ड्रामा खास आपके लिए ही है। यह काफी रोमांचक ड्रामा है। एक डॉक्टर जो काफी फेमस होता है और एक कार ऐक्सिडेंट में मारा जाता है। वह अस्पताल में कोमा घोस्ट के रूप में भटकता है। इस ड्रामा कि IMDb रेटिंग 7.9/10 है।

4. जुवेनाइल जस्टिस (Juvenile justice)

यह ड्रामा इस साल के बेस्ट kdrama में से एक है। अगर आपको रोमांचक स्टोरीज यदि पसंद है, तो आपको इस ड्रामा को जरूर देखना चाहिए। इस ड्रामे की कहानी हर मिनट के बाद काफी दिलचस्प हो जाती है। यह ड्रामा नेटफ्लिक्स पर हिंदी में उपलब्ध है। इसकी IMDb रेटिंग 8/10 है।

5. रिवेंज ऑफ अदर्स (Revenge of others)

यह ड्रामा आपको काफी ज्यादा रोमांच से भर देगी। कहानी  एक बेहेन की है जो अपने भाई के कातिल को ढूंढने के लिए बुसान से सियोल आ जाती है। यहां कहानी और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग होती जाती है, कहानी की एंडिंग आपके होश उड़ा देगी । यह ड्रामा OTT platform पर उपलब्ध है।

Korean Drama of 2022 Ott Platform Korean Drama KDrama kpop OTT