Netflix Announcement: जल्द आ रहे हैं नेटफ्लिक्स पर ये फिल्म्स और सीरीज

हाल ही में नेटफ्लिक्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर किया एक के बाद एक मूवीज और शोज का अनोउंसमेंएट। अधिकतर व्यूअर ये देख कर हैरान हो गए। वीडियोज के नीचे कमैंट्स में नेटफ्लिक्स के इस मूव के पीछे की वजह डिस्कस हो रहे थे।

author-image
Ayushi Jha
New Update
Netflix Announces Season 3 of Shows

(Image source: File Image)

Netflix Announces Multiple Show And Movies Know Whats Coming: हाल ही में नेटफ्लिक्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर किया एक के बाद एक मूवीज और शोज का अनोउंसमेंएट। अधिकतर व्यूअर ये देख कर हैरान हो गए। वीडियोज के नीचे कमैंट्स में नेटफ्लिक्स के एक ही दिन में इतने सारे शोज के अनाउंसमेंट के पीछे की वजह डिसकस हो रहें थे। नेटफ्लिक्स इंडिया का यूट्यूब चैनल, जिसके 23.3 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं, उस पर लगतार 15 फिल्मों और वेब शो के टीज़र्स, अनाउंसमेंट्स और कास्ट अनाउंसमेंट अपलोड किये गए हैं। दर्शक नेटफ्लिक्स के इस पावर मूव से काफी इम्प्रेस हुए और बेसब्री से आने वाले विभिन्न जॉनर के कहानियों का इंतज़ार कर रहे हैं। आइये जाने नेटफ्लिक्स पर आने वाले कुछ मशहूर मूवीज और वेब सीरीज के बारे में। 

जल्द आ रहे हैं नेटफ्लिक्स पर ये फिल्म्स और सीरीज

1. Phir Aayi Haseen Dilruba

Advertisment

नेटफ्लिक्स पर आया इसकी पहला मूवी ने फैंस को हक्का बक्का कर दिया था। विक्रांत मेसी और तापसी पन्नू की केमिस्ट्री बेहतरीन थी और इस बार क्राइम को और भी रोमांचक तरीके से छुपाने आ रहे हैं दोनों फिर से। इसबार इनके साथ सनी कौशल भी दिखेंगे मूवी में। 

2. Kota Factory Season 3

कोटा फैक्ट्री, टीविएफ का सबसे बड़ा शो, फिरसे आ रहा है एक नया सीजन लेकर। सीरीज के तीसरे सीजन का पहला लुक देखने को मिला है। इस बार शो के पुराने कलाकारों के साथ देखने को मिलेंगी तिलोत्तमा शोमे। 

3. Mismatched 3

नेटफ्लिक्स का सबसे पसंदीदा रोमकॉम आने वाला है एक नए सीजन के साथ। देश का क्रश रोहित श्रॉफ और नए लुक के साथ प्राजक्ता कोली दिखी मिसमैच्ड के तीसरे सीजन के फर्स्ट लुक में। साथ ही में अहसास चन्ना भी आ गयी हैं शो में पुराने कलाकारों के साथ।  

4. The Great Indian Kapil Sharma Show

Advertisment

टेलीविज़न के सबसे बड़े कॉमेडियन, कपिल शर्मा, अब आ रहे हैं अपने शो को लेकर नेटफ्लिक्स पर। उनके साथ दिखेंगी उनकी पूरी टीम, सुनील ग्रोवर, अर्चना पुराण सिंह, कृष्णा अभिशेख और बाकि सारे कलाकार। 

5. Do Patti

काजोल और  कृति सनोन दिखने वाली हैं एक बहुत ही रोमांचक थ्रिलर में अपने नए फिल्म के साथ। इसके अनाउंसमेंट वीडियो में दोनों के किरदारों की जलक देखने को मिली है जो को बहुत ही ख़ुफ़िया और इंट्रीगिंग लग रही है।

Netflix Kota Factory Season 3