/hindi/media/media_files/GUgfql7MykXlvHTdwr1M.png)
(Image source: Variety)
Pankaj Udhas's 5 Hits We Can Never Forget: पूरा भारत देश इस बात से दुखी है की ग़ज़लकार पंकज उधास की का निधन हो गया 26 फेब्रुअरी को। काफी समय से वह किसी बीमारी से लड़ रहे थे और अंत में उन्होंने अपनी आखरी सासें भर ली। उनके अंतिम संस्कार में उन्हें तोपों की सलामी मिली अपने आजीवन अपने कला से लोगों का मन बहलाने के लिए और मंत्रमुग्ध करने के लिए। पंकज उधास का नाम ग़ज़लों की दुनिया में शायद ही ऐसा कोई हो जिसने नहीं सुना होगा। पंकज उधास के गानों को सुनकर कईं लोग यहाँ बड़े हुए हैं और आज भी उनकी आवाज़ हमारे कानों में उनके ग़ज़लों और गानों के रूप में गूंजती रहेगी। आइये जाने पंकज उधास जो के 5 ऐसे हिट गाने को टाइमलेस हैं और एवरग्रीन रहेंगे, जिन्हें हम कभी नहीं भूल पाएंगे।
Pankaj Udhas के 5 हिट गानें जिन्हें हम कभी नहीं भूल सकते
1. चिट्ठी आयी है
एक चिट्ठी में प्यार का इंतज़ार कितना हो सकता है, हमें इसी गाने से जानने को मिला। यह गाना 1986 में फिल्म "नाम" का है, जिसमे संजय दत्त का मैन किरदार रहा है। यह गाना उस समय से लेकर आज तक भी चिट्ठियों के रूप में प्यार के एहसास को झलकातें हैं।
2. जिऐं तो जिएं कैसे
सलमान खान, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त की ब्लॉकबस्टर, "साजन" फिल्म का यह सैड रोमांटिक ट्रैक कईं आर्टिस्ट के साथ साथ पंकज उधास जी ने भी गाया था।
3. आज फिर तुमपे प्यार आया है
"दयावान" फिल्म का यह गाना इतना मशहूर हुआ की इसका एक रीमेक भी बना था जो अरिजीत सिंह के द्वारा गाया गया था।
4. ना कजरे की धार
पंजक जी की यह मशहूर पेशकश के दीवाने को हम सब इतने हो गये की इसकी धुन आज तक भजनों में भी इस्तेमाल की जा रही है। इस गाने को पंकज जी की आवाज़ में सुनने वाले खुशनसीब रह चुके हैं।
5. चाँदी जैसा रंग है तेरा
पंकज जी का यह गाना प्यार की सुंदरता को कितनी बखूबी से जताता है। फिल्म "एक ही मकसद" जो की 2001 में निकली थी का यह गाना आज भी हमारे बड़े बुज़ुर्गों के जुबां पर ही रहता है गुनगुनाते वक़्त।