अक्षय कुमार की Raksha Bandhan Film के बारे में जरुरी बातें

author-image
Swati Bundela
New Update

रक्षा बंधन फिल्म की रिलीज़ डेट क्या है?

आज अक्षय कुमार ने यह फिल्म कब रिलीज़ की जाएगी यह बताया और बताया कि रक्षा बंधन फिल्म पहली ऐसी फिल्म है जो इन्होंने इतनी जल्दी साइन करदी थी।  यह फिल्म रक्षा बंधन के दिन ही रिलीज़ कर दी जाएगी जो कि 2022 में 11 अगस्त को है।

रक्षा बंधन फिल्म की कास्ट

Advertisment

 इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ भूमि पेडनेकर मुख्य किरदार में हैं। इसके अलावा रक्षा बंधन फिल्म की कास्ट में सहेजमीन कौर, दीपिका खन्ना, स्मृति श्रीकांत और सादिया खतीब हैं।  

फिल्म की  कहानी

अक्षय कुमार जल्द ही इनकी नयी फिल्म रक्षा बंधन में नज़र आने वाले हैं।  इस फिल्म के डाइरेक्टर आनंद L राइ हैं और इसको हिमांशु शर्मा ने लिखा है।  यह कहानी जैसे कि नाम से ही समझ आता है भाई बहनों के ऊपर लिखी गयी है।  इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ भूमि पेडनेकर मुख्य किरदार में हैं।

 अक्षय कुमार ने फिल्म को लेकर क्या कहा?

अक्षय कुमार ने टीज़र की वीडियो शेयर करते हुए लिखा “Bringing you all a story of the purest form of bond that will remind you of yours!” यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की यह दूसरी साथ में फिल्म है। इससे पहले यह टॉयलेट एक प्रेम कथा में साथ में नज़र आये थे जो कि बहुत ही हिट फिल्म थी। अक्षय ने यह रक्षा बंधन फिल्म अपनी बहन को डेडिकेट की है जिसका नाम है अलका।  अलका अक्षय की छोटी बहन हैं।  

Advertisment

रक्षा बंधन पर अक्षय की इस फिल्म के साथ करीना कपूर और आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा फिल्म भी रिलीज़ होने वाली हैं। 13 साल बाद आमिर और करीना एक साथ स्क्रीन पर नज़र आने वाले हैं।  इससे पहले यह 3 इडियट्स में एक साथ देखे गए थे।  

entertainment