Top 5 Pakistani Dramas : इन दिनों भारत में पाकिस्तानी ड्रामा की धूम मची हुई है। ये ड्रामा सीरियल यूट्यूब पर भी आसानी से उपल्बध हैं। पाकिस्तानी ड्रामा सोशल मीडिया पर भी खूब ट्रेंड कर रहें हैं। अगर आप भी पाकिस्तानी ड्रामा देखना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए लाए हैं टाॅप 5 पाकिस्तानी ड्रामा की एक ऐसी लिस्ट जिन्हें आप खूब पसंद करेंगे।
टॉप 5 पाकिस्तानी ड्रामा
1. तेरे बिन
यह एक पाकिस्तानी रोमांटिक ड्रामा है। इसमें वहाज अली ने मुर्तसिम और युमना ज़ैदी ने मीरब का मुख्य किरदार निभाया है। सीरियल की स्टोरी खुद में लाजवाब थी उसमे सितारों की अदाकारी ने चार चाँद लगा दिए और ये सीरियल टॉप श्रेणी में आ पहुंचा। इसके यह सीरियल यूट्यूब पर भी उपलब्ध है। जहाँ से आप इसे आसानी से जब चाहें देख सकते है। इसके कुल 58 एपिसोड हैं।
2. मुझे प्यार हुआ था
यह 2022 में रिलीज़ एक पाकिस्तानी लव ड्रामा है। सीरियल में वहाज अली और हानिया आमिर की जोड़ी ने खूब वाहवाही बंटोरी है। सीरियल में वहाज अली ने साद और हानिया आमिर ने माहीर का किरदार बखूबी निभाया है। इस ड्रामा का फेमस गाना ' मुझे प्यार हुआ था' ने लोगो के दिल में एक अलग जगह बना ली। हर कोई व्यक्ति चाहे उसने पाकिस्तानी ड्रामा देखा हो या नहीं पर ये गाना सभी ने सुना और खूब पसंद किया। इस ड्रामे के यूट्यूब पर कुल 32 एपिसोड हैं।
3. मेरे हमसफर
मेरे हमसफर सीरियल एक लव स्टोरी बेस पाकिस्तानी ड्रामा है। इसमें फरहान सईद ने हमज़ा और हानिया आमिर ने हाला का रोल निभाया है। सीरियल में हाला (हानिया) जोकि बिन माँ की बच्ची थी, जिसके पिता उसे दादी के पास छोड़ जाते है। जहाँ उसने बचपन से खूब ज़ुल्म सहे और तब आखिर में उसे उसका साथ देने वाला उसका हमसफर हमज़ा मिलता है। ड्रामा की कहानी बहुत रोमांचक है।
4. इश्क़िया
यह एक फैमिली ड्रामा और रोमांटिक ड्रामा है। यह सीरियल एक विश्वासघात की कहानी को दर्शता है। ड्रामे में फ़िरोज़ खान, हानिया आमिर, रमशा खान और गौरव रशीद जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई हैं। इसके निर्देशक बदर मेहमूद है। इसके कुल 28 एपिसोड हैं।
5. सुनो चंदा
यह एक पाकिस्तानी हास्य और फैमिली ड्रामा है। इसके कुल 2 सीज़न हैं और कुल 60 एपिसोड हैं। ड्रामा में इकरा अज़ीज़ और फरहान सईद ने अहम भूमिका निभाई है। ड्रामे में थोड़ी नोक झोंक और प्यार के साथ इकरा अज़ीज़ ने जिया और फरहान सईद ने अरसलान के किरदार को दिखाया है।