Advertisment

The Kerela Story : जानें आने वाली नई फिल्म द केरेल स्टोरी के बारें में

फिल्म और रंगमंच : इस फिल्म में केरल की महिलाओं के एक समूह की कहानी का अनुसरण करते है जो इस्लाम में परिवर्तित हो जाती हैं और चरमपंथी इस्लामिक स्टेट ऑफ़ इराक एंड सीरिया में शामिल हो जाती हैं। जानें अधिक इस ब्लॉग में-

author-image
Sonali
03 May 2023
The Kerela Story : जानें आने वाली नई फिल्म द केरेल स्टोरी के बारें में

The Kerela Story (Image Credit: OTT play / Onmanorama)

The Kerela Story: द केरल स्टोरी फिल्म में केरल की महिलाओं के बारे में दिखाया गया है। यह फ़िल्म काफी दिलचस्प होने वाली है। द केरला स्टोरी सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित और विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित एक आगामी भारतीय हिंदी भाषा की फिल्म है। इस फिल्म में केरल की महिलाओं के एक समूह की कहानी है जो इस्लाम में परिवर्तित हो जाती हैं और चरमपंथी इस्लामिक स्टेट ऑफ़ इराक एंड सीरिया में शामिल हो जाती हैं। इस फिल्म ने खुद को एक वास्तविक कहानी के रूप में चित्रित किया है। इस फिल्म को केरल में राजनीतिक दलों के विरोध का भी सामना करना पड़ता है, जो आरोप लगाते हैं की यह संघ परिवार के एजेंडे को बढ़ावा दे रहा है। यह फिल्म एक सच्चे घाटना पे है। आइए जानते है इस केरल स्टोरी फिल्म के बारें में कुछ बातें-

Advertisment

आने वाली फिल्म द केरेल स्टोरी के बारें में कुछ बातें 

यह फिल्म कब रिलीज होने वाली है 

यह फ़िल्म आने वाले 5 मई को रिलीज होने वाली है। फिल्म ने खुद को एक वास्तविक कहानी के रूप में चित्रित करने और झूठे दावे करने के लिए दिखाये गए हैं जो महिलाओं के लिए सीखना चाहिए।

Advertisment

फिल्म की कास्ट

द केरला स्टोरी फ़िल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, बेनेडिक्ट गैरेट, भावना मखीजा और सिद्धि इदानी मुख्य भूमिकाओं निभाई हैं।

मूवी डायरेक्ट

Advertisment

यह फ़िल्म डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने फिल्म में उद्धृत संख्या के बारे में बताया है। द केरला स्टोरी 5 मई को  रिलीज होने के लिए तैयार है। श्रेया चटर्जी द्वारा निर्देशक सुदीप्तो सेन की 'द केरला स्टोरी' अपने टीजर के रिलीज होने के बाद से ही काफी चर्चा में है।

फ़िल्म ट्रेलर 

द केरल स्टोरी का ट्रेलर, जिसने पहले अपने मूल ट्रेलर में दावा किया था की केरल की महिलाएं आईएसआईएस में शामिल हो गई थीं, यूट्यूब पर यह बताने के लिए बदल दिया गया है की फिल्म केरल के विभिन्न हिस्सों की तीन युवा लड़कियों की सच्ची कहानियां बताती है। यह फिल्म का ट्रेलर काफी दिलचस्प है और लोगो को काफी पसंद भी आए हैं, इसलिए काफी लोग इस फिल्म का अभी से टिकट बुक कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment