/hindi/media/media_files/Fkiw6lyQ085tbSuqYHgZ.png)
Watch This New Thriller Series Of Star Plus 'Keh Doon Tumhein...' From Today (image credit- Telly WIKI)
Watch This New Thriller Series Of Star Plus 'Keh Doon Tumhein...': क्या आप रोज़ की वही एक कहानी देख-देख कर थक चुके हैं? और कुछ नया देखना चाहते हैं? और आपको रहस्यमई कहानियां देखना पसंद है? तो स्टार प्लस का यह नया शो आपको ज़रुर देखना चाहिएI
आज से रोज़ हर सोमवार से शुक्रवार रात 11:00 बजे से Star Plus की नई पेशकश कह दूं तुम्हें रिलीज़ होने जा रही है टेलीकास्ट होने वाली है यह कोई आम लव स्टोरी नहीं है बल्कि एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है जहां विक्रांत (Mudit Nayar) नमक एक सुंदर नौजवान पंचघाटी में आई कीर्ति (Yukti Kapoor) को अपना अगला निशाना बनाता हैI क्या कीर्ति उसके जाल में फंस जाएगी या वहां से निकल पाएगी? जानने के लिए आज देखना ना भूलिएगा 'कह दूं तुम्हें..'
अपने नए शो के बारे में निर्माता श्वेता शिंदे का क्या कहना है?
भारतीय अभिनेत्री एवं निर्माता श्वेता शिंदे जिन्होंने कई हिंदी फिल्मों में काम किया है और कई मराठी सीरियल प्रोड्यूस भी किये हैंI उनके नए शो के बारे में बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि "स्टार प्लस ने मुझे 'कह दूं तुम्हें' के साथ अपना काम दिखाने का एक मौका दिया है। इस शो का विचार मुझे एक इवेंट में आया जब मैं उसे इवेंट में शामिल हुई, तो मेरी मुलाकात सीबीआई ऑफिसर्स से हुई, जिनके साथ मैंने एक मामले के बारे में बातचीत की और 'कह दूं तुम्हें' की स्क्रिप्ट लिखी। 'कह दूं तुम्हें' में थ्रिलर और ह्यूमर है। जब मैंने 'कह दूं तुम्हें' को स्टार प्लस पर पेश किया तो मुझे चिंता थी कि इसे अंतिम रूप दिया जाएगा या नहीं लेकिन स्टार प्लस ने 'कह दूं तुम्हें' का खुले दिल से स्वागत किया। शो स्टार प्लस के साथ एक पैन इंडिया शो है। मैं इसके लिए स्टार प्लस की आभारी हूं। मुझे उम्मीद है कि दर्शक हमारी कड़ी मेहनत के लिए हमें प्यार देंगे।"
क्या कहा शो के लीड एक्टर्स युक्ति कपूर और मुदित नायर ने?
अपने किरदार कीर्ति के बारे में बताते हुए 'मैडम सर' की अभिनेत्री युक्ति कपूर बताती है कि "कीर्ति एक सिंगल मदर हैI वह एक मज़बूत, स्वतंत्र महिला है। कीर्ति का किरदार निभाने का मौका पाकर मैं खुद को भाग्यशाली महसूस करती हूं। कीर्ति के किरदार में अलग-अलग स्तर हैं, जिन्हें बाहर आते हुए दर्शक शो में देखेंगे। वह एक महिला है जो एक मिशन पर हैI कीर्ति होने के नाते, मैं अन्य सिंगल मदर्स को भी प्रेरित करने का इरादा रखती हूं।"
वही 'देवांशी' एवं 'इशारों इशारों में' जैसे शोस किए हुए मुदित नायर अपने किरदार विक्रांत के बारे में कहते है कि "एक अभिनेता के तौर पर यह एक बिल्कुल अलग किरदार है जिसका शेड काफी अलग हैI तो बहुत मजा आ रहा है इस किरदार को निभाते हुएI एक लेवल के बाद एक आर्टिस्ट यही चाहता है कि हर बार एक जैसा ही कैरेक्टर ना हो बहुत कम ऐसा होता है कि इतना अलग किस्म का किरदार हमारे टेलीविजन के लिए लिखा जाता है और मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे इसके लिए कास्ट किया गया था और मैं बहुत खुश हूंI मैं और भी रिवील कर सकता हूं लेकिन जो देखने का मजा है वह बताने में नहीं आएगा.."
इससे पहले भी स्टार प्लस ने कई असाधारण थ्रिलर शोस हम दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया हैI जैसे 'एक हसीना थी', 'शशश...कोई है' और 'कहीं किसी रोज़' हम आशा करते है कि 'कह दूं तुम्हें..' भी इसी तरह टेलीविजन में एक रोमांच और नयापन लेकर आएगाI