Advertisment

Financial Habits : महिलाओं के लिए धन निर्माण की 5 वित्तीय आदतें

पुरुषों के मुकाबले महिलाए हमेशा से फाइनेंस को सही तरह से मैनेज किया हैं। बिज़नस चलाना हो या घर महिलाए दोनों में माहिर हैं। अगर आप इंडिपेंडेंट महिला हैं तो फाइनेंस मैनेज करना आपके लिए अनिवार्य हो जाता हैं। वरना आपको कई दिक्कतों का सामना करना पढ़ सकता हैं।

author-image
Khushi Jaiswal
New Update
Financial Independence(freepik)

(Image credit : freepik)

Financial Habits : महिलाओं के लिए धन निर्माण की 5 वित्तीय आदतें । पुरुषों के मुकाबले महिलाएं  हमेशा से फाइनेंस को सही तरह से मैनेज किया हैं। बिज़नस चलाना हो या घर महिलाए दोनों में माहिर हैं। अगर आप इंडिपेंडेंट महिला हैं तो फाइनेंस मैनेज करना आपके लिए अनिवार्य हो जाता हैं। वरना आपको कई दिक्कतों का सामना करना पढ़ सकता हैं। लाइफस्टाइल बैलेंस करने के साथ-साथ आपको अपने सेविंग्स पर भी ध्यान देना होगा और कभी भविष्य में पैसे की जरूरत पढ़ सकती हैं उसके लिए आपको आपने और अपने परिवार के लिए बिमा भी करवाना आवश्यक हैं। अपने पैसों को सही ढंग से संभालने के लिए आपको फाइनेंस से संबंधित आदतें बनानी होंगी।आईए हम आपको ऐसेही कुछ 5 आदतें बताते हैं।

Advertisment

Financial Habits : महिलाओं के लिए धन निर्माण की 5 वित्तीय आदतें

1. सेविंग्स 

जैसे की हमने ऊपर सेविंग्स का जिक्र किया सेविंग्स का आदत आपको डालना बहुत जरुरी हैं। अगर आपको अपनी लॉन्ग टर्म संपत्ति बनानी हैं तो सेविंग्स से बेहतर आपके लिए कुछ नहीं। आप हर महीने अपने अकाउंट में कुछ पैसे जमा करके ये आदत अपना सकते हैं। धीरे-धीरे करके आप खुद हर महीने पैसे सेव करते-करते इससे लाभ पा सकते हैं। 

Advertisment

2. जरूरत पर खर्च करे 

आपके इनकम के अनुसार आप कई सारे चीज़े खरीद सकते हैं। लेकिन आपको कुछ भी खरीदने से पहले ये सोचना चाहिए की ये आपकी जरूरत हैं या बस इच्छा ? आपको अंदाज़ा भी नहीं होगा और ऐसेही छोटी बड़ी चीजों में इन्वेस्ट करते-करते आपके काफी पैसे खर्च हो जाएंगे।

3. अपने पैसे को ट्रैक करें

Advertisment

अपने किए गए खर्चों का हिसाब आपको होना चाहिए।आपको अपने किये गए खर्चे कहीं लिख लेने चाहिए या आज कल कई सारे मोबाइल एप उपलब्ध हैं जो आपके पैसे को ट्रैक करने आपकी मदत करेगें इससे आपको अंदाजा लगेगा की आपने पैसे कहा खर्च किया हैं।

4. इंवेस्ट करना स्टार्ट करें 

आप अपने पैसें को दोगुना करने लिए उसे सही शेयर्स में इन्वेस्ट कर सकते हैं। आप कहीं भी पैसा इन्वेस्ट करने से पहले उस शेयर या कंपनी के बारे में बेहतर तरीके से जाँच परक कर उसके बारे में पढ़कर उस शेयर में इन्वेस्ट कर सकते हैं । इसमें कोई दो राय नहीं की शेयर्स से आपके संपत्ति में विकास होगी।

Advertisment

5. बजट प्लान बना ले 

अपने मासिक खर्च का एक पूरा बजट प्लान बनाले और पूरी कोशिश करे की आप इस प्लान को फॉलो कर सके ताकि आप अधिक से अधिक सेव कर सके और आपको अंदाजा भी लगे की आपके पैसे कहा खर्च हो रहें हैं। 

वित्तीय आदतें
Advertisment