Being Financially Independent Must Be First Priority For Women: महिलाओं के लिए फाइनेंशली इंडिपेंडेंट होना बेहद जरूरी है| जब महिलाएं फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट होगी तब वह खुद की रिस्पांसिबिलिटी खुद ले पाएंगी अपनी लाइफ अपने टर्म पर जी पाएंगे अपने डिसीजंस खुद ले पाएंगी| उन्हें अपनी चीजों के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा और वह अपनी जिंदगी के महत्वपूर्ण फैसले खुद ले सकेंगी बिना किसी की परमिशन लिए|
क्यों जरूरी है महिलाओं के लिए फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट होना?
1. Take Your Own Responsibility
महिलाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण है कि वह फाइनेंशली इंडिपेंडेंट हों और अपनी रिस्पांसिबिलिटीज के लिए दूसरों पर निर्भर ना हो. जब महिलाएं वेळ एजुकेटेड होगी तब वह बेहतर करियर ऑपच्यरुनिटीज अट्रैक्ट कर पाएंगी और अपनी जिम्मेदारी खुद उठा पाएंगी। महिलाओं को अपनी रिस्पांसिबिलिटीज खुद उठानी चाहिए और अपनी किसी भी कार्य के लिए किसी दूसरे व्यक्ति पर निर्भर नहीं होना चाहिए जब महिलाएं फाइनेंशियल इंडिपेंडेंट होगी जब महिलाएं अच्छी जॉब करेंगे एंटरप्रेन्योर होगी किसी भी प्रोफेशनल फील्ड में होगी, पैसे कमा पाएंगी और अपनी हर एक जिम्मेदारी को खुद उठा पाएंगी|
2. Lifestyle Choices
महिलाएं आजकल आसमान छू रही है शेफ से लेकर डांसर तक सिंगर से लेकर पायलट तक मॉडल से लेकर डॉक्टर तक और इंजीनियर से लेकर एक्टर तक हर प्रोफेशन में महिलाओं ने अपना दबदबा बनाया हुआ है. अपनी लाइफ अपने टर्म पर जीने के लिए बेहद जरूरी है कि महिलाएं इंडिपेंडेंट हों. करियर ओरिएंटेड हों अपनी इंडिविजुअल ग्रोथ पर ध्यान दें फाइनेंशली इंडिपेंडेंट होने के लिए जो स्किल्स और करियर ऑपच्यरुनिटी जरूरी है उन पर ध्यान दें वह एंटरप्रेन्योर बने या कोई जॉब कर रहे हो लेकिन वह अपनी लाइफ अपने अनुसार जिए ना कि किसी और की परमिशन लेकर. फाइनेंशियल इंडिपेंडेंट महिलाओं को मदद करती है कि वह अपनी लाइफ स्टाइल च्वाइस ले सकें|
3. Independent Decision Making
फाइनेंसियली इंडिपेंडेंट आपको यह पावर देता है कि आप अपनी लाइफ अपने अकॉर्डिंग जिए और अपनी लाइफ के डिसीजंस खुद ले सकें. अपनी लाइफ के छोटे से लेकर बड़े डिसीजन तक हर डिसीजन लेने का पावर आपको फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस देती है आप किस जॉब को करना चाहते हैं आप क्या पढ़ाई करना चाहते हैं कहां घूमना चाहते हैं अपने लिए क्या खरीदना चाहते हैं सेल्फ केयर पर क्या खर्चा करना चाहते हैं हर एक चीज आप ले सकते हैं हर एक चीज का डिसीजन आप खुद ले सकते हैं अगर आप फाइनेंशियल इंडिपेंडेंट है तो और महिलाओं के लिए फाइनेंशियल इंडिपेंडेंट होना उनकी प्रथम प्राथमिकता होनी चाहिए|
4. Stability, Security
लाइफ में स्टेबिलिटी और सिक्योरिटी बहुत इंपॉर्टेंट है. सक्सेस तभी हासिल होती है जब आप लाइफ में आए चैलेंज और डिफिकल्टी को फेस करके उसे जीत हासिल कर सकें कई बार ऐसा होता है कि आपको हेल्थ से रिलेटेड कोई इशू हुआ उसका बिल पे करने के लिए आपको पैसों की जरूरत होती है ऐसे में अपनी जिम्मेदारी खुद उठाने के लिए बेहद इंपॉर्टेंट है कि आप फ्यूचर को ध्यान में रखकर अपनी फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस को स्ट्रांग करें जिससे कि आप अपने फ्यूचर को स्टेबल और सेफ रख सकें|
महिलाओं को फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस का सीकर होना इसलिए जरूरी है जिससे लाइफ में कोई भी चैलेन्ज या डिफिकल्टी आए तो उन्हें दूसरों पर निर्भर न रहना पड़े बल्कि वह खुद की जिम्मेदारी वह खुद की रिस्पांसिबिलिटी खुद उठा सकें और अपनी लाइफ अपने टर्म पर जी सकें|