Smart Money Moves: पैसों की समझ सिर्फ पुरुषों में ही नहीं, महिलाएं भी बना सकती हैं संपत्ति

"मुझे इसलिए अपनी संपत्ति बनानी है क्योंकि मां ने बताया था मुझे की बेटियां मां-बाप की जमा पूंजी होती हैं जिन्हें पहचान पाने के लिए किसी दूसरे के घर जाना पड़ता है।"

author-image
Kirti Sirohi
New Update
Smart Money Moves

Smart Money Moves Credit: (Canva)

क्या आप जानती हैं कि भारत में केवल 42% महिलाओं के पास अपना एक घर है वहीं इस मामले में पुरुषों का आंकड़ा 62.5% है! चलिए अब यह बताइए कि क्या आपको पता है महिलाओं की वित्तीय साक्षरता यानी Financial Literacy भारत में कितनी है? केवल 21 प्रतिशत। इसलिए हमारा आज का सवाल आपसे है कि क्या केवल पुरुषों में ही ये पैसों की या प्रॉपर्टी की समझ होनी चाहिए? क्या महिलाएं वित्तीय साक्षरता में आगे नहीं हो सकतीं या उसको भी अपनी संपत्ति बना सकती हैं? जानिए कुछ Smart Money Moves जिससे महिलाएं वित्तीय रूप से स्वतंत्र बन सकती हैं और अपनी संपत्ति बना सकती हैं।

Advertisment

वित्तीय शिक्षा (Financial Education), शिक्षा की एक नई शुरुआत

महिलाओं के लिए सबसे जरूरी है पैसे की सही समझ होना। फाइनेंशियल एजुकेशन का अर्थ केवल यह नहीं है कि आप कितनी बचत करती हैं बल्कि आप अपनी सेविंग्स को इन्वेस्टमेंट में बदल रही हैं या नहीं, इन्वेस्ट कर रही हैं तो एक सुरक्षित जगह पर कर रही हैं या नहीं, यह भी बेहद जरूरी है।

आप अपनी इस समझ को बढ़ाने के लिए ऑनलाइन कोर्स का सहारा ले सकती हैं, ज्यादा से ज्यादा फाइनेंस पर आधारित किताबें पढ़ें, ऐसे लोगों से बातें करें जो निवेश करते हैं या इसकी जानकारी रखते हैं, ऐसे अखबार पढ़ें या न्यूज देखें जो बिजनेस से जुड़ी हों।

Advertisment

जमीन खरीदें/ प्रॉपर्टी करमें इन्वेस्ट करें

क्या आपको पता है कि भारत में केवल 31.7% महिलाओं के नाम ही कोई जमीन है। हां! यह बात बिल्कुल सही है और इसका कारण हो सकता है पितृसत्ता को मानने वाला और "शादी के बाद पति का घर ही तेरा घर होगा" कहने वाला समाज। हालांकि एक कहावत भी मशहूर है कि "बेटियों के घर नहीं होते, शादी से पहले वो मां-बाप के घर रहती हैं और शादी के बात अपने ससुराल में।" इसलिए महिलाओं को अपने नाम से प्रॉपर्टी खरीदने पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। सबसे जरूरी भारत में कई ऐसी सरकारी योजनाएं हैं जिनके तहत महिलाओं को होम लोन पर खास छूट दी जाती है। 

ज़मीन खरीदने में महिलाओं को इन्वेस्ट क्यों करना चाहिए इसपर प्रियंका भंडारी जी कहती हैं, "जमीन एक ऐसी वन टाइम इन्वेस्टमेंट है, जिसके रेट वक्त के साथ बढ़ते ही जाते हैं और आपको इसपर कोई खर्चा करने की जरूरत भी नहीं पड़ती। वहीं अगर आप कोई फ्लैट या अपार्टमेंट खरीदती हैं तो उसको खरीदने के बाद भी आपको उसका मेंटेनेंस भरना पड़ता है जो आपके लिए कई बार मुश्किल भी हो जाता है। इसलिए अगर मैं भी इन्वेस्टमेंट करूंगी तो जमीन खरीदने में ही पैसा लगाऊंगी।"

Advertisment

डिजिटल गोल्ड और ETF में निवेश करें

वो पुराना जमाना हुआ करता था जब महिलाएं बाजार जाकर सोना खरीदा करती थीं। लेकिन आज के समय में घर पर कोई भी जेवर या गहने नहीं रखना चाहता। इसके लिए डिजिटल गोल्ड सबसे बेहतरीन और सुरक्षित विकल्प है। इसमें आप ऑनलाइन माध्यम से निवेश कर सकती हैं और इसमें निवेश करने के लिए भी कोई बड़ी या फिक्स्ड अमाउंट आपको देने की जरूरत नहीं, आप न्यूनतम राशि से निवेश कर सकती हैं। इस ऑनलाइन खरीदे गए सोने का मूल्य असली सोने के बराबर ही होता है और आप कभी भी इसे भौतिक सोने में बदलवा सकती हैं।

वहीं ETF (Exchange Traded Fund) भी एक तरह का निवेश करने का जरिए है। ETF में आप सोने को स्टॉक एक्सचेंज में खरीद या बेच सकती हैं। इसमें पारंपरिक सोने की तरह कोई मेल या मिलावट नहीं होती क्योंकि यह डिजिटल रूप में होता है।

Advertisment

म्यूचुअल फंड्स/SIP में निवेश करें

महिलाओं को निवेश के अलग अलग तरीकों को ध्यान में रखना चाहिए और अपनी सुरक्षा और समझ के अनुसार सही जगह पैसा इन्वेस्ट करना चाहिए। म्यूचुअल फंड इसके लिए बेहतरीन विकल्प है। म्यूचुअल फंड में कई इन्वेस्टर्स पैसे को इकट्ठा करके अलग अलग बॉन्ड्स और शेयर्स खरीदने में लगाते हैं। इससे पैसे डूबने का जोखिम कम होता है। SIP mutual fund में इन्वेस्ट करने का अच्छा तरीका है, जिसमें हर महीने एक निश्चित राशि को इन्वेस्ट किया जाता है। इससे महिलाएं कम राशि से भी बड़ी बचत करने में सक्षम रहती हैं।

woman entrepreneur investment Smart Money Moves