/hindi/media/media_files/2025/02/20/G18bnEfn3ZfpYwomput6.png)
Smart Money Moves Photograph: (Freepik )
मां ने हमेशा समझाया कि बेटा पैसा कमाना तब तक मायने नहीं रखता जब तक तुम उसको जोड़ना न सीखो! जब कमाने लगी तो समझ आया कि मां सही कहती हैं। आर्थिक तौर पर भारत में हमेशा से महिलाओं की भागीदारी रही है। घर पर चावल और आटे के डिब्बे में पैसे जोड़ने से लेकर बड़े बिजनेस को अकेले लीड करने तक महिलाएं अहम भूमिका निभा रही हैं। लेकिन अभी भी उनके एक बड़े तबके में बचत और निवेश को लेकर जागरूकता कम है। अगर हम आपसे पूछें, "आप अपनी कमाई के हिसाब से कितनी सेविंग कर लेती हैं?" तो शायद आप नहीं बता पाएं क्योंकि इसपर आपका ध्यान ही नहीं गया होगा। इसलिए आज हम आपको स्मार्ट मनी मूव्स में बताएंगे कि कैसे आप छोटी-छोटी सेविंग्स से बड़ी बचत कर सकती हैं।
अपनी आय को जरूरतों के अनुसार बांटें
आप हर महीने अपनी income को जरूरतों के हिसाब से बांट सकती हैं। इसके लिए आप 50/30/20 रूल अपना सकती हैं जिसमें आप अपनी मासिक आय का 50% हिस्सा अपनी जरूरतों, 30% अपनी ख्वाहिशों और बाकी का 20% हिस्सा महीने में सेविंग्स के लिए रख सकती हैं।
राजवीर कौर ने बताया, "जैसे ही हर महीने मेरी सैलरी आती है, मैं उसे अपनी आर्थिक जिम्मेदारियों को प्राथमिकता देते हुए, निवेश और बचत के रूप में दो हिस्सों में बांट लेती हूं। उसके बाद मैं अपनी जरूरतों, जैसे जीवन यापन और उपयोगिताओं के लिए एक हिस्सा अलग रखती हूं और सबसे आखिर में मैं discretionary expenses यानि इच्छाओं के लिए एक छोटा अमाउंट निर्धारित करती हूं।"
इससे समझ आता है कि कैसे राजवीर अपने लौंग-टर्म वित्तीय लक्ष्यों को प्राथमिकता देने के लिए अपनी जरूरतों के अनुसार मासिक आय को निवेश करती हैं, साथ ही बचत भी कर रही हैं।
अपनी आय का कुछ हिस्सा SIPs या उपयोगी एसेट्स में निवेश करें।
इन्वेस्टमेंट आपको सब्र के एक मीठे फल की तरह वापस जरूर मिलती है। अगर आप घरेलू महिला हैं या कॉलेज स्टूडेंट भी हैं या stipened आपको मिलता है तो आप अपनी जेब खर्ची या stipend का केवल 1 से 2% हिस्सा भी SIP में लगा सकती हैं जो भविष्य में आपके काम जरूर आएगा।
वैशाली गर्ग का मानना है कि, "पैसे को समझदारी से संभालना बहुत जरूरी है और हर किसी को बचत की आदत डालनी चाहिए। SIP (Systematic Investment Plan) आज के समय में सबसे बेहतरीन विकल्प है, क्योंकि इसे छोटे अमाउंट से भी शुरू किया जा सकता है, चाहें ₹500 ही क्यों न हो।
इसके आगे वैशाली एसेट्स में निवेश के महत्व को बताते हुए कहती हैं कि, "मैं यह भी मानती हूँ कि हमें अपनी बचत को सिर्फ बैंक में रखने की बजाय ऐसे एसेट्स में निवेश करना चाहिए, जिनकी वैल्यू समय के साथ बढ़े। सोना एक शानदार विकल्प है। चाहे वह ज्वेलरी के रूप में हो या गोल्ड कॉइन के रूप में। यह एक सुरक्षित निवेश होता है और जरूरत पड़ने पर इसे आसानी से कैश में बदला जा सकता है।
छोटी बचत, बड़ी कमाई (खुद को प्रेरित करती रहें)
आप छोटे-छोटे कदम बचत करने के लिए उठा सकती हैं। जैसे कि ऑनलाइन शॉपिंग की तो डिस्काउंट कूपन या कैशबैक पॉइंट्स पा लिए और फिर अगली ग्रॉसरी तो वहीं से आनी पक्की! सबसे जरूरी बात, "बाहर का खाना रोज रोज क्यों खाना?" स्वास्थ्य को महत्व देने वाली दुनिया में कभी कभार बाहर से ऑर्डर कर लिया तो चलता है लेकिन हफ्ते में 1 या महीने में 2 या 3 बार से ज्यादा, ऐसा क्यों?
प्रिया कहती हैं, "मैं सेविंग करने पर अक्सर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाती क्योंकि खर्च करना अक्सर मुझे खुशी देता है लेकिन जब जरूरी होता है तो मै खुद को ज्यादा खर्च ना करने के लिए भी प्रेरित करती हूं। मैं अपने लौंग-टर्म गोल्स पर ध्यान केंद्रित करके खुद को बड़ी चीजों पर फोकस दिलाकर कम खर्च करने के लिए प्रेरित करती हूं। बजट बनाने से मुझे खर्चों पर नज़र रखने और उनसे निपटने में मदद मिल जाती है। जब भी ज्यादा खर्च बढ़ता है, मैं उसे कंट्रोल करने के लिए खुद से पूछती हूं कि क्या अभी चीजें खरीदना और बजट बिगाड़ना बेहतर है या इसे अवॉइड किया जा सकता है? छोटी-छोटी सेविंग्स अक्सर मुझे अच्छा फील कराती हैं।"
आप खुद को याद दिलाएं कि आपके बड़े गोल्स क्या हैं और खुद को प्रेरित करें, सवाल करें कि क्या अभी इसकी जरूरत है? छोटी सी सेविंग आपकी जिंदगी की बड़ी खुशियों में आपका साथ अवश्य देगी।
महिलाओं को आर्थिक मजबूती की ओर बढ़ते रहना चाहिए क्योंकि ये उन्हें पितृसत्ता वाले इस समाज में अपनी एक पहचान दिलाता है। कहते हैं न महिलाओं का अपना घर नहीं होता, शायद इसलिए क्योंकि उन्हें हमेशा बस एक कोने से बांधकर रखने का प्रयास किया गया लेकिन जब उन्हीं महिलाओं ने अपने घर के साथ अपना बिजनेस का साम्राज्य बनाने की ठानी तो हमें इंद्रा नूई और फाल्गुनी नायर जैसी महिलाओं के बारे में जानने, सुनने को मिला।
इसलिए अच्छा कमाएं, अच्छा खाएं, बेहतरीन पहने लेकिन पहले बचाएं ताकि आने वाला भविष्य आपके और हर महिला के लिए मजबूत और सशक्त हो सके!