Advertisment

Smart Money Moves: महिलाएं बिना किसी पर निर्भर हुए अपना इमरजेंसी फंड कैसे बना सकती हैं?

फाइनेंस: महिलाओं को अपने लक्ष्यों को पाने के लिए आर्थिक रूप से भी मजबूत बनना चाहिए। और हमेशा पैसों का बैकअप लेकर चलना चाहिए जो आपातकालीन परिस्थितियों में उनकी मदद करे।

author-image
Kirti Sirohi
New Update
Emergency Funds

Emergency Funds for Women Credit: (Pinterest )

महिलाओं को आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर और मजबूत बनने के लिए किसी भी परिस्थिति में काम आ सकें ऐसे कुछ आपातकालीन फंड बनाते चलना चाहिए। आप सोचिए कि आप एक बढ़िया आय की मालकिन हैं पर आपके आपातकालीन स्थितियों के लिए कोई भी सेविंग नहीं हैं! ऐसे में अचानक आपको या आपके परिवार में किसी को कोई मेडिकल इमरजेंसी आ जाए! या फिर आपको नौकरी अचानक छोड़नी पड़े तो आप क्या करेंगी? क्या आप एक आत्मनिर्भर और सक्षम महिला होने के नाते किसी से भी मदद मांग सकेंगी या अगर मदद मिलेगी भी तो आज की दुनिया में कोई कितना ही पैसा आपको दे सकता है? इसका जवाब है नहीं! माना सब सिखाते हैं कि हमें आज में जीना चाहिए लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि हम अपने आने वाले कल और जरूरतों के लिए कुछ बचाकर न चलें। इसलिए आज Smart Money Moves में जानिए कि कैसे आप किसी पर भी निर्भर न होते हुए अपने लिए इमरजेंसी फंड बना सकती हैं?

Advertisment

1. अपने आपातकालीन फंड्स के लक्ष्य को निर्धारित करें

इमरजेंसी फंड बनाने के लिए आपको अपनी आय और खर्चों का गहराई से विश्लेषण करना जरूरी है। विशेषज्ञों के अनुसार, आप इसकी शुरुआत अपने 6 महीने के खर्चों के बराबर पैसों को इमरजेंसी फंड्स में डालकर चल सकती हैं। अब इसको उदाहरण से समझिए, अगर आप हर महीने 10,000 रुपए खर्च करती हैं तो आप इन्हें 6 से गुणा करें यानी 60,000 रुपए आपके पास आपातकालीन स्थिति में खर्च करने के लिए होने चाहिए। और अगर आप एक सिंगल मदर हैं तो कोशिश करें कि ये फंड आपके पास 6 की जगह 9 या 12 महीने का हो ताकि आप अपनी और अपने बच्चों की किसी भी इमरजेंसी में इससे मदद ले सकें।

2. इन पैसों की FD कराएं या अलग खाते में रखें

Advertisment

इमरजेंसी फंड को कभी भी अपने उस अकाउंट में न रखें जिसे आप रोज इस्तेमाल करती हैं क्योंकि ये आपकी आपातकालीन स्थिति में काम आने वाले पैसे हैं। इसलिए आप इन पैसों को या तो किसी ज्यादा इंटरेस्ट देने वाले सेविंग अकाउंट में डालें या फिर आप इनकी FD (Fixed Deposit) कराएं। इससे आपके ये पैसे बढ़ते भी रहेंगे, सुरक्षित भी रहेंगे और आप अपने रोजाना खर्चों के लिए भी इन्हें इस्तेमाल नहीं कर पाएंगी। 

स्वर्णलता जो घर से दूर एक अलग राज्य में रहकर अपनी UPSC की तैयारी के साथ ही जॉब भी करती हैं बताती हैं कि, "मैं अपनी सैलेरी में से हर महीने 30 से 40% पैसे को दो हिस्सों में बांटती हूं जिसमें से मैं कुछ प्रतिशत इन्वेस्टमेंट में लगा देती हूं और बाकी का बचा हुआ पैसा अपने अलग खाते में जमा जरूर कर देती हूं ताकि कोई इमरजेंसी आए तो मैं उन्हें इस्तेमाल कर सकूं।"

इसके आगे वो इमरजेंसी फंड्स के उन्हें होने वाले फायदे बताते हुए कहती हैं कि, "यह मेरे लिए इसलिए फायदेमंद है क्योंकि यह मुझे एक आशा देता है कि अगर मेरे पास कभी कुछ नहीं हुआ या किसी दिक्कत की वजह से मेरे पैसे खत्म हुए तो मेरे पास ये फंड्स होंगे जिनपर मैं कुछ समय के लिए निर्भर कर सकूंगी और क्योंकि यह मेरे खुद के पैसे हैं तो मुझे इन्हें इस्तेमाल करने के लिए किसी से पूछना या इजाज़त नहीं लेनी होगी।"

Advertisment

3. निवेश का सही विकल्प चुनें

बैंक में पैसे जमा करने से ज्यादा ब्याज नहीं मिलता इसलिए अपनी सारी धनराशि को केवल सेविंग अकाउंट में न रखें। इसके अलावा आप एक अच्छी और फ्लेक्सिबल FD को चुन सकती हैं जो आपको एक अच्छा इंटरेस्ट प्रदान करती है, साथ ही आप इसे कभी भी जरूरत पड़ने पर तुड़वा सकती हैं। 

आप Liquid Mutual Fund में भी निवेश कर सकती हैं क्योंकि यह शॉर्ट टर्म गवर्नमेंट फंड्स में निवेश करता है और इसका रिटर्न भी सालाना करीब 4 से 6% तक होता है जो बैंक रिटर्न से ज्यादा है। आप यहां से 24 घंटों में ही अपना पैसा रिडीम भी कर सकती हैं।

Advertisment

4. स्वास्थ्य और जीवन बीमा

इमरजेंसी फंड का आपके पास होना जितना जरूरी है उतना ही आवश्यक है लाइफ और हैल्थ इंश्योरेंस। अगर आपको कोई हेल्थ इमरजेंसी होगी तो आप इस फंड से पैसे खर्च करेंगी लेकिन वहीं अगर हैल्थ पॉलिसी या बीमा कराती हैं तो आपका इलाज इंश्योरेंस के पैसों से होगा जिससे आपका आपातकालीन फंड एकदम से खत्म होने की कगार पर नहीं होगा। इसके लिए सरकारी और प्राइवेट बीमा कम्पनियों हैं और सबसे अच्छी बात ये कम्पनी महिलाओं के लिए कई खास प्लान रखती है जो आपको ज्यादा फायदा और मदद कर सकते हैं।

5. फंड्स को रिव्यू करती रहें और इन्हें बढ़ाने की कोशिश करें

Advertisment

जब आप अपने लक्ष्य के अनुसार फंड को इकट्ठा कर लें तो इन्हें वक्त वक्त पर रिव्यू भी करती रहें। अगर आपकी इनकम बढ़ रही है या आपका प्रमोशन हो रहा है तो उस बढ़ोतरी के साथ ही अपने इमरजेंसी फंड्स को भी धीरे धीरे बढ़ाने की कोशिश करें। अगर आपके पहले फंड 60,000 थे तो अब कोशिश करें कि इन्हें 120,000 बना सकें। इससे आपको समय के साथ ज्यादा मजबूती और सुरक्षा मिलेगी।

आपका आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर होना इसलिए भी जरूरी है ताकि आप किसी से जरूरत पड़ने पर आस रखकर निराश ना हो सकें क्योंकि आज के समय में सभी अपनी जिंदगियों की उलझनों में व्यस्त हैं। साथ ही अगर आपके पास खुद का पैसा है तो आप उतने ही बोल्ड और बिना दवाब में आए फैसले कर सकती हैं। इमरजेंसी फंड भी आपको एक तरह से आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग करते हैं और यह आपको सामाजिक, राजनीतिक या आर्थिक हर क्षेत्र में मजबूत बनाए हैं। इसलिए हमेशा एक उजले और बेहतर भविष्य के लिए बैकअप के तौर पर मजबूत इमरजेंसी फंड अपने पास जरूर रखें।

attract money Empowered Woman Emergency fund Financially Secure Future Smart Money Moves
Advertisment