Delicious Easy Recipes To Savour This New Year: न्यू ईयर सेलिब्रेशन को सभी स्पेशल बनाना चाहेंगे किसी भी ओकेजन में आकर्षण का केंद्र होता है खाना और खाना सभी को बेहद पसंद होता है। न्यू ईयर ईव पर आप बना सकते हैं टेस्टी और ईजी रेसिपीज अपने लव्ड वंस के लिए। रेसिपीज जिनका टेस्ट बिल्कुल घर जैसा और प्रेजेंटेशन रेस्टोरेंट स्टाइल।
पांच रेसिपीज जो है टेस्टी और इजी टू मेक
1. सैंडविच (Sandwiches)
सैंडविच ऑल सीजन सबका फेवरेट रहता है न्यू सेलिब्रेशन पर आप सैंडविच आसानी से और कम समय में बना सकते हैं। सैंडविच बनाने की कई तरीके हैं आप वेजिटेबल सैंडविच बना सकते हैं चीज सैंडविच बना सकते हैं। सैंडविच बनाने के लिए आपको चाहिए ब्रेड, वेजिटेबल्स जैसे टमाटर, प्याज, पुदीना, नींबू, खीरा, लट्टिस लीव्स साथ में मेयोनेज़ और एक डिप। इन सभी वेजिटेबल्स को आप सोते कर लीजिए उसके बाद दो ब्रेड के बीच में इन सारे वेजिटेबल्स को ऐड करें उसके बाद इसे आप ग्रिल कर सकते हैं और में हो या दीप के साथ सर्व कर सकते हैं। यह रेस्टोरेंट स्टाइल सैंडविच ईजी टेस्टी और कम समय में बन जाएगा।
2. किनोआ बोल (Quinoa Bowl)
किनोवा बोल है न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए एक आसान और टेस्टी रेसिपी मात्रा में विटामिन मिनरल्स ऑन न्यूट्रिएंट्स भी मौजूद है जो आपके लिए हेल्दी भी है और यह रेसिपी है बिल्कुल आसान। किनोवा बोल बनाने के लिए हमें चाहिए किनोआ वेजिटेबल्स जैसे शिमला मिर्च, लेटेस्ट लीव्स, टमाटर, प्याज साथ में ओलिव ऑयल और स्पाइसेज। इंग्रेडिएंट्स के साथ आप बना सकते हैं रेस्टोरेंट स्टाइल किनोवा वेजिटेबल बोल जो हेल्दी भी है और टेस्टी भी।
3. चॉकलेट डिप्ड स्ट्रॉबेरी (Chocolate Dipped Strawberries)
न्यू ईयर सेलिब्रेशन और साथ में चॉकलेट परफेक्ट कांबिनेशन। फ्रूट्स में स्ट्रॉबेरी तो सब की फेवरेट होती है और अगर इस स्ट्रॉबेरी के साथ हम चॉकलेट मिक्स करें और बने एक टेस्टी रेस्टोरेंट स्टाइल डेजर्ट तो क्या आप यकीन करेंगे। न्यू ईयर सेलिब्रेशन के मौके पर आप बना सकते हैं घर पर चॉकलेट और स्ट्रॉबेरी इन दो इंग्रेडिएंट्स के साथ बेहतरीन डेजर्ट। चॉकलेट को वॉश करके उसे दो हाउस में डिवाइड करने उसके बाद स्ट्रॉबेरी क्विक स्टिक में लगा ले, डार्क मिल्क या वाइट चॉकलेट को अच्छे से मेल्ट करने और उन स्ट्रॉबेरी इसको चॉकलेट में दीप करने के बाद फ्रीज होने रख दें। इन टू स्टेप्स और दो इंग्रेडिएंट्स के साथ तैयार हो जाएगा आपका रेस्टोरेंट स्टाइल टेस्टी चॉकलेट डिप्ड स्ट्रॉबेरी डेजर्ट जो है बनाने में आसान और खाने में टेस्टी।
4. ट्रफल्स (Truffles)
न्यू सेलिब्रेशन में डेजर्ट खाना तो जरूरी है। डेजर्ट खाने के लिए अक्सर लोग रेस्टोरेंट या बेकरी जाते हैं लेकिन वही वही डेजर्ट आप अपने घर में आसानी से बना सकते हैं। ट्रफल्स है न्यू ईयर ईव सेलिब्रेशन के लिए एक परफेक्ट रेसिपी जो कम समय में और आसानी से बन जाएगी। ट्रफल्स बनाने के लिए आपको चाहिए डार्क चॉकलेट या मिल्क वनीला एसेंस कॉफी पाउडर, फुल क्रीम या क्रीम चीज। चॉकलेट को मेल्ट करने के बाद उसमें फुल क्रीम मिक्स करें दोनों का मिक्सर तैयार कर ले फिर इसके बाद इसमें एक चम्मच कॉफी पाउडर, वनीला एसेंस मिक्स कर ले। इस बेटर को अच्छे से फ्रीज करले। उसके बाद बटर के छोटे-छोटे राउंड स्कूप निकाल के इसके बॉल्स बना ले। इन ट्रफल बॉल्स को आप मेल्टेड व्हाइट चॉकलेट या स्प्रिंकलर से गार्निश कर सकते हैं।