Advertisment

Desserts: न्यू ईयर ईव पर बनाने के लिए आसान डेजर्ट

न्यू ईयर ईव को दुनिया के हर कोने में सेलिब्रेट किया जाता है| क्या आपको पता है कि ऐसे कई डिजर्ट्स हैं जो आप बेहद आसानी से और काम इनग्रीडिएंट्स के साथ बना सकते हैं। इन आसान डेजर्ट की रेसिपीज को बनाकर आप अपना न्यू ईयर स्पेशल बना सकते हैं|

author-image
Neha Dixit
New Update
Easy Recipes

Desserts (Image Credits: Pixabay)

Easy Desserts To Make On New Year Eve: न्यू ईयर ईव को दुनिया के हर कोने में सेलिब्रेट किया जाता है| क्या आपको पता है कि ऐसे कई डिजर्ट्स हैं जो आप बेहद आसानी से और काम इनग्रीडिएंट्स के साथ बना सकते हैं। इन आसान डेजर्ट की रेसिपीज को बनाकर आप अपना न्यू ईयर स्पेशल बना सकते हैं| 

Advertisment

डेजर्ट्स जो बनाएँगे आपके न्यू ईयर को स्पेशल?

1. Chocolate Truffles 

चॉकलेट ट्रफल्स सुनने में एक बहुत ही ऑथेंटिक और फेसिनेटिंग डेजर्ट है। चॉकलेट ट्रफल्स बनाना बहुत ही आसान है और यह काम इनग्रीडिएंट्स में तैयार हो जाता है. चॉकलेट ट्रफल्स बनाने के लिए आपको चाहिए हैं डार्क चॉकलेट मिल्क चॉकलेट या फिर व्हाइट चॉकलेट, फुल फत क्रीम या फिर आप क्रीम चीज का भी इस्तेमाल कर सकते हैं वनीला एसेंस और थोड़ा सा कॉफी पाउडर|

Advertisment

मेल्टेड चॉकलेट में आप फुल फत क्रीम मिक्स करें और इसके साथ आप डालें एक चम्मच कॉफी पाउडर और दो और तीन या चार ड्रॉप मैं लाइसेंस इन सबको मिक्स कर ले और फ्रिज में फ्रिज होने के लिए रख दें. जब आपका यह मिक्सर अच्छे से फ्रिज हो जाए और थोड़ा हार्ड हो जाए उसके बाद इसके स्कोप निकालकर उनकी छोटी-छोटी बाॅल बना ले. इन बॉल्स को आप मेल्टेड चॉकलेट से या फिर किसी फ्रूट से भी गार्निश कर सकते है. इसी और कंप्रेस इसी और कमिंग इंग्रेडिएंट्स में आपकी चॉकलेट ट्रफल्स तैयार हो जाएंगे और आपके न्यू ईयर को बनाएंगे स्पेशल.

2. Chocolate Covered Strawberries 

चॉकलेट और स्ट्रॉबेरी सबकी फेवरेट होती है और इसका अगर डेजर्ट बनाया जाए तो यह सब को पसंद आएगा. चॉकलेट कवर्ड स्ट्रॉबेरी बनाने के लिए आपको ज्यादा इंग्रेडिएंट्स की जरूरत नहीं पड़ेगी और यह बेहद ही जल्दी बन जाएगा. फ्रेश स्ट्रॉबेरी को छोटे-छोटे स्लाइस में काट ले उसके बाद चॉकलेट को मेल्ट करने आप डार्क चॉकलेट या मिल्क चॉकलेट में से कोई भी चॉकलेट इस्तेमाल कर सकते हैं इसके बाद उन स्ट्रॉबेरी के पीस पर टूथपिक लगाकर उनका चॉकलेट में डिप करें और उसके बाद इन्हें फ्रिज में फ्रिज होने के लिए छोड़ दें. स्ट्रॉबेरी ए चॉकलेट जब फ्रिज हो जाए उसके बाद इनको आप ठंडा सर्वे कर सकते हैं और आप अपनी न्यू ईयर को बना सकते हैं इस डेजर्ट के साथ और भी स्पेशल और मेमोरेबल|

Advertisment

3. Banana Split 

चॉकलेट और बनाना दो ऐसे इनग्रीडिएंट है जो आपके घर में हर कोई खाता होगा न्यू ईयर ईद को और भी स्पेशल बनाने के लिए आप इन्हीं दो इंग्रेडिएंट्स को मिलकर बना सकते हैं एक बेहद ही टेस्टी डेजर्ट.

बनाना स्प्लिट बनाने के लिए आपको जरूरत पड़ेगी बनाना, चीनी, पानी, चॉकलेट और वनीला आइसक्रीम की | बनाना के लंबे स्लाइस काटकर उसकी कैरेमल से को कर ले और थोड़ा सा गर्म कर ले इसके बाद उसे एक प्लेट पर निकाल कर उसके ऊपर मेल्टेड चॉकलेट डालें और एक स्कूप ठंडा वनीला आइसक्रीम डालें ऐसी इजी और ऐसे आसान तरीके से आपका बनाना स्प्लिट डेजर्ट तैयार हो जाएगा और आप इसे अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ एंजॉय कर सकते हैं|

Dessert
Advertisment