Time Friendly Hobbies: खाली समय में करने के लिए 5 मजेदार काम

समय बहुत मूल्यवान वस्तु है इसका सही इस्तेमाल इंसान को बना भी सकता है और बुरा इस्तेमाल बिगड़ भी सकता है। फोन देखने से बेहतर है कि खाली समय में कुछ नया सीखें जिसमें खुशी मिले और मजा आए।

author-image
Anjali Mishra
New Update
Hobby

Hobby Photograph: (Freepik)

5 Hobbies That Are Time Friendly: हमारे पास इस बदलती भागती हुई जिंदगी में समय की बहुत कमी है और जो समय हमे मिलता भी है उसे हम गवां देते हैं फोन स्क्रॉल करने में। इनटरनेट का गलत इस्तेमाल करने हम अपने दिमाग़ और सेहत दोनों को खराब कर लेते हैं। आज के समय में हर दूसरे बच्चे को चश्मा लगा है, हर किसी की तबियत खराब हो रही है सिर्फ इसी वजह से। इसकी बजाय हम इस खाली समय का उपयोग करके कुछ अच्छा कर सकते हैं, कुछ नया सीख सकते हैं जो आगे हमे काम आएगा या हमे खुशी देगा। तो आइए देखते है कुछ इंटरेस्टिंग हॉबीज जो हमें कुछ सिखाएंगी और खुशी देंगी।

Advertisment

खाली समय में करने के लिए 5 मजेदार काम

1. नई रेसिपीज ट्राई करें

अगर आप खाने के शौकीन हैं या खाना बनाने के शौकीन हैं तो ये हॉबी आपके लिए है। इंटरनेट पे अपनी फैवरेट डिश की रेसिपी ढूंढें और उसे बनाने की कोशिश करें। हो सकता है कि पहली बार में सफलता न मिले पर सफल होने के लिए सारे काम नहीं किए जाते हैं कुछ खुशी के लिए भी किए जाते हैं।

Advertisment

2. पेंटिंग करना

अगर आप आर्ट या कला के शौकीन हैं, देखना या बनाना पसंद करते हैं तो ये आपके लिए है। कुछ लोगों में ये कला बचपन से होती है। तरह तरह की पेंटिंग्स होती है जैसे एब्सट्रेक, फ्ल्यूड, एक्रेलिक, वॉटर कलर पेंटिंग। इसके अलावा फॉक पेंटिंग भी बहुत सारी हैं जिन्हें आप ट्राई कर सकते हैं – गोंद पेंटिंग, मधुबनी पेंटिंग, मैथिली पेंटिंग आदि।

3. मिट्टी के बर्तन बनाना

Advertisment

आज कल नया ट्रेंड चला है पॉटरी सीखने का और उससे नए नए चीजें बनाना। ये कला पुराने समय से चली आ रही है, कुम्हार मिट्टी से मटके और बर्तन बनाया करते थे। आज युवा इस कला में रुचि ले रहे हैं और नई चीजें बना रहे जैसे कि डिजाइनर कप प्लेट, मटके।

4. किताबें पढ़ना

कहते हैं कि किताबें इंसान की सबसे अच्छी दोस्त होती हैं। इनसे कुछ भी कहो ये चुप चाप सुन लेती हैं कोई शिकायत नहीं करती और ये हमे जीने का रास्ता भी बड़ी आसानी से बता जाती हैं। कुछ ऐसी होती हैं किताबें कुछ सही कुछ अनकही। शुरुआत करने के लिए आप आसान शब्दों वाली किताबें पढ़ सकते हैं जो जल्दी खत्म हो जाती हैं इससे आपकी रुचि बनी रहेगी और आपको मजा आएगा।

Advertisment

5. कढ़ाई सीखना

कलाओं में एक और मजेदार कला है कढ़ाई। इसको कपड़े के ऊपर करते हैं सी धागे या उन का इस्तेमाल करके अलग अलग आकृतियां बनाई जाती हैं जो मनमोहक और सुंदर होती हैं। इसमें भी बहुत तरीके होते हैं पर सबसे आसान होता है पेंसिल से कुछ चित्र बनाओ और सी और धागा लेके उस चित्र पर धागा फेर दो।

किताबें रेसिपी