Advertisment

Career Planning Tips: करियर को प्लान करने में किन बातों का ध्यान रखें

author-image
Swati Bundela
New Update
career

इस आर्टिकल में हम देखेंगे कि हमें अपना करियर कैसे प्लान करना और साथ ही किन बातों का ध्यान का रखना चाहिए -

Advertisment

1. खुद को जाने

क़रियर प्लानिंग के लिए सबसे पहले  अपने आप को जानना और समझना बहुत ज़रूरी हैं। अपने आप को समझे कि आप लाइफ़ में क्या करना चाहते हैं। आपकी क़रियर को लेकर क्या-क्या प्राथमिकताएँ हैं।आपके अंदर किस चीज़ को लेकर जुनून भरा हुआ हैं।

2. पैसा

Advertisment

करियर का चयन करते समय यह ध्यान रखे उस पर आपका कितना पैसा लग सकता हैं। आपके पास उतना पैसा हैं। अगर नही हैं तो अपने करियर को लेकर अपने सपनो को छोटे हिस्से में बाँट ले ताकि आपको पैसा आने लग जाए और आपने जो बढ़ा सपना देखा हैं  उससे पूरा कर सके।

3. करियर से संबंधित विकल्पों की जानकारी 

करियर का चयन करते वक़्त आप सबसे पहले देखें कि उस करियर से संबंधित कौन कौन से विकल्प हैं जैसे कि जर्नलिज्म फ़ील्ड की बात करें तो इससे बहुत सारे करियर विकल्प जुड़ते हैं।इसका मतलब ये नहीं हैं कि अगर आप जर्नलिज़्म का चयन करते हैं तो आप सिर्फ़ जर्नलिस्ट ही बन पाएंगे इससे रिलेटेड आप बहुत सी फ़ील्ड में जा सकते हैं ऐडिटर, PR, इवेंट मैनेजमेंट बहुत से अन्य विकल्प हैं।आपको करियर का चयन करते समय ध्यान रखना हैं कि आपको किस में जाना हैं।

Advertisment

4. आज के समय में क्या उचित हैं

जब भी आप करियर की प्लानिंग करे तू ध्यान रखें कि आज के समय की क्या ज़रूरत हैं। आज के टाइम के हिसाब से आप अपना करियर का चयन करते हैं तो यह आपको ज़्यादा फ़ायदा दे सकता हैं।

5. कम्फ़र्ट ज़ोन से बाहर निकलें 

जब भी करियर प्लान तू अपने दायरे से बाहर निकल कर करे क्योंकि जब आप अपने दायरे में रहकर काम करते हैं तो आप नही जान पाते है आपकी क्षमता नही जान पाते। जब आप अपने दायरे लोगों से बाहर आकार सोचते तब आप वो भी कर जाते जो आपने सोचा भी न होगा इसलिए अपने दायरे से बाहर आकार करियर प्लान करें।

Career Tips
Advertisment