Things Not To Say In 20s : भूलकर भी खुद से ना कहे यह 10 बातें

author-image
New Update

20s का समय लोगों के लिए कन्फ्यूजन से भरा होता है। एडल्टिंग में लोग बहुत सारी चीजों में उलझे हुए होते हैं। उनके दिमाग में अनेकों तरह के सवाल और भावनाएं आ जाती हैं। यह सब चीजें इस उम्र में स्ट्रेस का कारण बनती है। लोग इस स्ट्रेस में खुद से कुछ ऐसी बातें कह जाते हैं जो उन्हें अंदर से तोड़ कर रख देती हैं। 

Advertisment

यही वह समय है जब आप अपनी भावनाओं पर विजय पा सकते हैं। इसलिए ऐसी कुछ बातें हैं जो हमें अपनी 20s में खुद से कभी भी नहीं जानी चाहिए। 

20s में खुद से न कहने वाली बातें -

1. मैं एक लूजर हूं

लोग अक्सर अपनी 20s में दूसरों की सफलता और कामयाब जिंदगी को देख कर खुद को उन से कम समझने लगते हैं। लेकिन आप कभी भी खुद को हारा हुआ महसूस मत कीजिए।

2. मुझे सेटल होने की ज़रूरत है

इस उम्र में कहा जाता है एक जॉब करो, शादी करो, घर खरीदो और सेटल हो जाओ। लेकिन यह जरूरी नहीं इसलिए आप खुद से यह कभी ना कहें।

3. मुझे पैसे चाहिए

Advertisment

आप पैसे के लालच में मत पड़िए। पैसा कुछ वक्त के बाद खत्म हो जाएगा और इसे कमाने के लिए जिंदगी पड़ी है। इस समय में आपको ज्यादा से ज्यादा सीखना चाहिए।

4. आई एम स्टक

खुद को यह कभी ना बोले कि आप प्रगति नहीं कर रहे हैं या नहीं कर पाएंगे। एक छोटा सा कदम आपकी सफलता बन सकता है। इसलिए कोशिश करते रहे।

5. मैंने कुछ नहीं हासिल किया

लोग इस उम्र में दूसरों की सफलता और जिंदगी से खुद को कंपेयर करने लगते हैं। आपको ऐसा नहीं सोचना चाहिए क्योंकि सबकी जिंदगी के मुकाम अलग होते हैं। 

6. मैं बूढ़ा हो चूका हूं

Advertisment

जब आप किसी काम के लिए कोई समय सुनिश्चित करते हैं और उस काम को उस समय के अंदर पूरा नहीं कर पाते हैं तो निराश ना हो। आपके पास अभी भी वक्त है और आप बूढ़े नहीं हुए हैं।

7. लोग मुझे कामयाब समझें

लोगों की इच्छा होती है दूसरे लोगों को यह पता चले कि उन्होंने अपनी जिंदगी में क्या क्या हासिल किया है और वह कितने कामयाब हैं। लेकिन दूसरों की राय आपके लिए महत्वपूर्ण नहीं होनी चाहिए।

8. यह साल मुझे बना देगा या बिगाड़ देगा

अपनी जिंदगी के फैसले को किस्मत पर न छोड़े। आपकी सफलता की चाबी आपके हाथ में है। कोई साल यह तय नहीं कर सकता कि आप सफल होंगे या नहीं।

9. मेरा पैशन क्या है

Advertisment

अपने पैशन को ढूंढने का स्ट्रेस न ले। पैशन धीरे-धीरे अपने आप आपके सामने आ जाएगा। 

10. सब मुझे पसंद करें

लोग अक्सर चाहते हैं कि दूसरे लोग उन्हें पसंद करें। लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं है। आप सभी को खुश नहीं कर सकते। 

एडल्टिंग