कबीर सिंह फिल्म में क्या गलत है?
यह फिल्म में लीड रोल में शाहिद कपूर और कियारा अडवाणी थे। यह फिल्म बहुत ज्यादा हिट थी और यह एक लव स्टोरी के ऊपर थी। इस फिल्म में सब कुछ सही था जैसे कि बाकि फिल्मों में होता है जैसे कि कॉलेज में प्यार होजाना, घूमना फिरना और शादी के लिए पेरेंट्स को मनाना। लेकिन इस फिल्म में एक सीन था जिस में कबीर सिंह अपनी लवर कियारा यानि कि प्रीती को चांटा मार देता है। इसको कुछ लोगों द्वारा बहुत पसंद किया गया था और कुछ ने इसकी निंदा की थी।
समाज में फिल्मों से क्या फर्क पड़ता है
अगर फिल्मों में एक लवर एक लड़की को चांटा मारता है और इसे आम बात बताया जाता है तो समाज में भी इसे आम बात मान लेने का सन्देश जाता है जो कि गलत है। किसी के भी ऊपर हाँथ उठाना गलत होता है चाहे बात कुछ भी क्यों न हो। आजकल हमारे समाज में भी ऐसे कई कबीर सिंह हैं जो अपनी बीवी को कण्ट्रोल करना चाहते हैं और करते भी हैं।
कई ऐसे हस्बैंड हैं जो अपनी बीवी के ऊपर फुल कण्ट्रोल रखते हैं कि वो क्या पहनती हैं, कहाँ जाती है, किससे मिलती है बात करती हैं और कैसा व्यव्हार रखती है। ऐसे हस्बैंड का होना एक आम बात मानलिया गया है लेकिन हम आपको बता दें कि अगर आपका पति भी आपको कण्ट्रोल करने की कोशिश करता है तो आप शांत ने रहें।
महिलाएं नहीं कोई वस्तु
महिलाएं और बीवियां कोई सामान नहीं होती हैं जिनको कण्ट्रोल करने की जरुरत हो या फिर जिसको अपने हिसाब से चलाना पड़े। इसलिए आज ही अपनी आवाज उठाएं और अपनी ज़िम्मेदारी खुद लें। आप आपके लिए खुद सक्षम हैं इलसिए अपने पति को खुद को गलत तरीके से बिलकुल भी बर्ताव न करने दें।
दबने से और दबाते हैं लोग
जब आप मान लेते हैं कि आप कुछ नहीं कर सकते हैं और अब आपकी किस्मत में तो ऐसा ही पति लिखा है उस वक़्त आप खुद ही खुद से हार मान लेती हैं। इसलिए दबे नहीं और चुप न रहें और आपको जब कुछ गलत लगता है तो उसको लेकर खुलकर बोलें। हाँथ उठाना, ऊँची आवाज में बात करना, बिना बात के चिल्लाना और आपकी गलती निकालना सभी गलत होता है। किसी के पास भी आपको इस तरीके से बर्ताव करने का हक़ नहीं है