Advertisment

Importance Of Education: आखिर पढ़ा लिखा होना क्यों है ज़रूरी?

author-image
New Update

भारत पुराने समय से ही शिक्षा के पक्ष में रहा है। हमारे यहां विश्व की सबसे बड़ी लाइब्रेरी ( पुस्तकालय ) नालंदा विश्वविद्यालय में थी। अगर आप अपने जीवन में कुछ पाना चाहते है या पॉजिटिव चेंज ( सकारात्मक परिवर्तन ) चाहते है तो पढ़ाई आपके लिए बहुत जरूरी है । पढ़े लिखे होने की वजह से आपके जीवन में अधिक आत्मविश्वास आता है  औरो की अपेक्षा या कंपैरिजन में आप अधिक समर्थ होते है । आपके जीवन जीने कि शैली ( लाइफस्टाइल ) में अधिक सुधार होता है । आप दुनिया से नज़रे चुराने की जगह नज़रे मिलाते है वो भी निडरता के साथ । तो आइये जानते है पड़े लिखे होने के फायदे ।

Advertisment

1. नैतिक मूल्य (मॉरल वैल्यूज) 

आपने यह अक्सर देखा ही होगा कि एक एजुकेटेड या शिक्षित इंसान एक बिना पढ़े लिखे इंसान के मुकाबले ज्यादा समझदार और जिम्मेदार होता है । उसे किससे? कैसे? क्या? कितना? और कब? बोलना है बेहतर पाता होता है । पढ़ा लिखा व्यक्ति सब को सम्मान मतलब रिस्पेक्ट देना जानता है । उसका व्यवहार (नेचर ) सरल होता है ।

2. सामाज में सम्मान 

Advertisment

एक पढ़े लिखे व्यक्ति को सामाज में अधिक सम्मान मिलता है । किसी भी  अनपढ़ इंसान की बजाय लोग पढ़े लिखे लोगो को ज्यादा सम्मान (रिस्पेक्ट) देते है । अगर आप किसी अच्छी संस्था मै काम करते है तो आपका सम्मान अधिक हो ही जाएगा । लोग आपसे ज्यादा जुड़ेंगे और आपकी राय मशवरा पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा।

3. जानकारी के चलते जीवन में आसानी

 आज कल फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे है अक्सर लोग कम पढ़े लिखे लोगो को आसानी से अपना निशाना बना लेते है । पढ़े लिखे होने की वजह से आप ज्यादा सतर्क (अलर्ट) रहते है आपको बेबकूफ बनना इतना आसान नहीं होगा । आपकी जानकारी ( नॉलेज ) किसी भी सिट्यूएशन ( परिस्थिति ) में अधिक मददगार साबित होगी । 

Advertisment

4.अधिक रोजगार के जरिए ( मोर जॉब ऑप्च्युनिटीज) 

पढ़े लिखे होने के फायदे आपको हर फील्ड ( क्षेत्र ) में मिलेंगे आपको रोजगार के ज्यादा अवसर मिलेंगी । आपकी पढ़ाई के चलते आपको हर जगह ज्यादा प्रायोरिटी मिलेगी ।

वैसे तो हर व्यक्ति को पढ़ना लिखना शिक्षित होना बहुत जरूरी है क्योंकि हम सब से मिलकर ही देश बनता है यदि हर इंसान पढ़ा लिखा होगा तो देश का विकास भी तेजी से होगा और पूरी दुनिया में भारत का  स्थान  सबसे उपर होगा इसलिए 

पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया।

पढ़े लिखे होने के फायदे
Advertisment