Advertisment

क्या मुझे अपने डार्क जेनिटल को ब्लीच करना चाहिए? आइए जानें डॉ. निवेदिता से

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

हमारे जेनिटल्स डार्क क्यों होते हैं?


आपके मन में भी यह सवाल कई बार आता होगा कि क्यों मेरे जेनिटल्स डार्क हैं? क्या डार्क जेनिटल्स होना नॉर्मल भी है? डॉक्टर की मानें तो, हमारे जेनिटल्स नॉर्मली डार्क ही होते हैं। केवल नवजात शिशु जिसने अभी तक न चलना सीखा है और न ही उसके जेनिटल एरिया अभी तक रगड़ाए/ रब्ड हुए हैं, उसकी जेनिटल एरिया आपको पिंक और अनटच्ड नजर आएगी।
Advertisment

हम जैसे-जैसे बड़े होते हैं, चलना सीखते हैं और उसकी वजह से जब हमारे जांघों के बीच और जेनिटल एरिया के बीच या फिर हमारे टांगों और जांघों के बीच जो फ्रिक्शन क्रिएट होता है, उससे समय के साथ हमारा जेनिटल एरिया डार्क हो जाता है। यह थोड़ी डार्क होना या बहुत ज्यादा डार्क होना बिल्कुल ही नॉर्मल है। यह सभी के साथ होता है।

जेनिटल एरिया में ब्लीच करने के साइड इफेक्ट्स

Advertisment

आपके मन में अब ये सवाल आता होगा कि मुझे इसका क्या करना चाहिए? तो जवाब सीधा-सा है कुछ भी नहीं। मार्केट में कई सारे ब्लीचिंग प्रोडक्ट्स या लाइटनिंग प्रोडक्ट्स मौजूद होते हैं, परंतु आपको इनका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
Advertisment

हमारी जेनिटल स्किन बहुत ज्यादा पतली और उससे भी ज्यादा सेंसिटिव होती है। शरीर के अन्य भागों के मुकाबले यहां पर स्किन बर्नस जल्दी होते हैं। केमिकल्स और अन्य कई चीजें भी ये जल्दी एब्जॉर्ब करती है। आप ही सोचिए की ब्लीच या केमिकल के प्रयोग से आप किस हद तक वहां बर्न कर रही हैं।
Advertisment

अगर आपकी जेनिटल एरिया आपके शरीर के दूसरे भागों से थोड़ी डार्क है, तो कुछ भी मत करिए। अपने जेनिटल एरिया को रब, स्क्रैच, स्क्रब या ब्लीच बिल्कुल न करें क्योंकि ये स्किन के लिए और भी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है।
वजाइनल हेल्थ हेल्थ वीमेन हेल्थ
Advertisment