Advertisment

Plastic Pollution: प्लास्टिक यूजेस को कम करने में ऐसे करें योगदान

प्लास्टिक पॉल्यूशन को कम करने के लिए एक आम आदमी के भी बहुत से योगदान होते हैं। आईए जानते हैं कि प्लास्टिक यूजेस को कम करने के लिए हम क्या-क्या योगदान कर सकते हैं।

author-image
Anshika Pandey
एडिट
New Update
Is it safe to drink water from plastic bottles

प्लास्टिक यूसेज को कम करने में ऐसे करें योगदान ( Image Credit : File Image )

How To Decrease Plastic Pollution: प्लास्टिक बहुत ही हानिकारक पदार्थ होता है। हमारी धरती पर दिन-ब-दिन इसकी मात्रा बढ़ती जा रही है। जैसा कि हम सभी जानते हैं प्लास्टिक बायोडिग्रेडेबल नहीं होता और इसको गलने में सालों लग जाते हैं। प्लास्टिक पॉल्यूशन को कम करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार बहुत से कदम उठाती है पर एक आम आदमी के भी बहुत से योगदान होते हैं। जो कि इसको कम करने में सहायता करते हैं। आईए जानते हैं कि प्लास्टिक यूजेस को कम करने के लिए हम क्या-क्या योगदान कर सकते हैं।

Advertisment

प्लास्टिक यूसेज को कम करने में ऐसे करें योगदान

1. प्लास्टिक बॉटल्स को करें रिप्लेस 

अक्सर घरों में फ्रिज में रखने के लिए प्लास्टिक बॉटल्स का इस्तेमाल करते हैं। जो कि स्वास्थ्य के लिए तो हानिकारक होता ही है साथ में वातावरण के लिए भी हानिकारक है। अक्सर लोग जब सफर करते हैं तब भी पैकेज्ड प्लास्टिक बॉटल परचेस की जाती है। ऐसे में प्लास्टिक यूसेज को कम करने के लिए हम बैंबू, ग्लास, स्टील या तांबे की बोतल को इस्तेमाल कर सकते हैं। जो कि लंबे समय तक चलता है और हमारे स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा होता है। 

Advertisment

2. पॉलीथिन की जगह कपड़े का थैला करें इस्तेमाल 

जब हम बाहर शॉपिंग पर जाते हैं तो अक्सर दुकान वाला हमें प्लास्टिक के थैली में समान देता है और वो प्लास्टिक सिंगल यूस प्लास्टिक होती है। जिसे गलने में सालों लग जाते है। इस पॉल्यूशन को कम करने के लिए कैरी बैग जो कि कपड़े या डिग्रेडेबल फैब्रिक से बना हो उसे इस्तेमाल किया जा सकता है ।

3. प्लास्टिक की टिफिन न करें इस्तेमाल 

Advertisment

अक्सर देखा जाता है कि सस्ते के चक्कर में लोग प्लास्टिक कंटेनर या टिफिन का प्रयोग अपने किचन में करते है पर यह स्वास्थ्य के साथ-साथ हमारे वातावरण के लिए हानिकारक होता है। इसकी जगह स्टेनलेस स्टील के केंटेनर्स का उपयोग सही होता है।

4. प्लास्टिक की चम्मच और स्ट्रॉ करें अवॉइड

बाहर के नाश्ते, स्ट्रीट फूड्स और घर पर ऑर्डर किए गए खाने के साथ कुछ चम्मच और जूस के साथ मिलने वाली स्ट्रॉ तो सभी के घर में देखने को मिलती है और ये सब कटलरी भी प्लास्टिक की बनी होती है। इसकी जगह बैंबू या स्टेनलेस स्टील के की कटलरी का उपयोग करें। पेपर स्ट्रॉ एक अच्छा अल्टरनेटिव है।

Advertisment

5. इको फ्रैंडली पैकेजिंग के ही सामान करें पर्चेस 

बाज़ार से खरीदे गए बहुत से ऐसे सामान होते है जिनकी पैकेजिंग प्लास्टिक की होती है जैसे शैम्पू के बॉटल्स, ऑयल के बॉटल्स आदि। ऐसे में हमेशा पैकेजिंग पर बायो-डिग्रेडेबल का चिन्ह देख कर ही उसे पर्चेस करें।

Say No To Plastic
Advertisment