Advertisment

Sextortion: जानिए क्या है सेक्सटॉर्शन और इससे कैसे बचें

इश्यूज: सेक्सटॉर्शन साइबर क्राइम का एक रूप है जहां कोई व्यक्ति अपने फायदे के लिए दूसरों की जानकरी का इस्तेमाल उसे जबरदस्ती, ब्लैकलेम या धमकी के लिए करता है। आइये जानते हैं इस सुरक्षा ब्लॉग में कि आप सेक्सटॉर्शन से खुद को कैसे बचा सकते हैं-

author-image
Priya Singh
New Update
Sextortion(ICE&E, The420CyberNews)

Know What Is Sextortion And How To Avoid It (Image Credit - ICE&E;, The420CyberNews)

Know What Is Sextortion And How To Avoid It: हम सभी आज कल के समय में न्यूज मीडिया और अन्य तरह के समाचार खबरों में सेक्सटॉर्शन शब्द सुनते हैं। क्या आप जानते हैं कि यह क्या है और इसका क्या मतलब है? आइये जानते हैं। सेक्सटॉर्शन साइबर क्राइम का एक रूप है जहां कोई व्यक्ति दूसरों को सेक्स सम्बन्धी सामग्री प्रदान करने या सेक्सुअल एक्टिविटीज में शामिल होने के लिए मजबूर करने के लिए जबरदस्ती, ब्लैकलेम या धमकी का इस्तेमाल करता है। अपराधी आमतौर पर पीड़ित व्यक्ति से स्पष्ट तस्वीरें, वीडियो या पर्सनल इन्फ़ोर्मेशन प्राप्त करता है और फिर इसका उपयोग पैसे, ज्यादा टॉर्चर करने या अन्य तरह के फायदों की मांग करने के लिए करता है। सेक्सटॉर्शन एक बहुत ही सीरियस क्राइम है और इससे पीड़ित व्यक्ति को काफी इमोशनल प्रॉब्लम और अन्य तरह के नुकसान झेलने पड़ते हैं। भारत में पिछले कुछ समय ये सेक्सटॉर्शन बहुत ही ज्यादा बढ़ चुका है और बहुत से लोग इससे प्रभावित भी हुए हैं। आइये जानते हैं कि सेक्सटॉर्शन से कैसे बचें।

Advertisment

जानिए सेक्सटॉर्शन से कैसे करें खुद की सुरक्षा 

1. ऑनलाइन रहते समय सतर्क रहें

अजनबियों या ऐसे व्यक्तियों के साथ स्पष्ट फ़ोटो, वीडियो या पर्सनल इन्फॉर्मेशन शेयर करने से बचें जिन पर आप पूरी तरह से भरोसा नहीं करते हैं। एक बार जब आप अपनी कोई पर्सनल इन्फॉर्मेशन या सामग्री शेयर करते हैं, तो आप इसके आगे शेयर होने पर नियंत्रण खो देते हैं।

Advertisment

2. स्ट्रांग प्राइवेसी सेटिंग का इस्तेमाल करें

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म और मैसेजिंग ऐप्स पर ध्यान रखें कि आपकी प्रोफ़ाइल और कंटेंट को कौन देख सकता है। इसे प्राइवेट करने के लिए आपकी प्राइवेसी सेटिंग्स को सही ढंग से कॉन्फ़िगर भी करें। जिससे कोई अंजान व्यक्ति आपकी ज्यादा जानकारियां न एकत्र कर सके।

3. सोशल साइट्स पर लोगों पर ज्यादा ट्रस्ट करने बचें

Advertisment

सेक्सटॉर्शनिस्ट आपका शोषण करने का प्रयास करने से पहले ऑनलाइन रिलेशन के माध्यम से आपका ट्रस्ट हासिल करने का प्रयास करते हैं। पर्सनल इन्फॉर्मेशन शेयर करने में सतर्क रहें और हमेशा यह ध्यान रखें कि ऑनलाइन हर कोई वैसा नहीं है जैसा वह होने का दावा करता है।

4. किसी भी अंजान कॉल या वीडियो कॉल को लेने से बचें

जब भी आप किसी एप का इस्तेमाल कर रहे हों तो हमेसा इस बात का ध्यान रखें कि जब आपको किसी अंजान नंबर से कॉल आये या कोई वीडियो कॉल आये तो इसे लेने से बचें। क्योंकि ऐसा करना आपको सम्भावित खतरों से बचा सकता है। आज कल के समय में सेक्सटॉर्शन के लिए वीडियो कॉल का ज्यादातर इस्तेमाल किया जाता है। 

Advertisment

5. संदिग्ध लोगों से कनेक्ट होने से बचें 

अगर आपको किसी अंजान व्यक्ति से कोई ऐसा मैसेज मिलता है जो आपको सही नहीं लगता है या कोई ऐसी फ्रेंड रिक्वेस्ट आती है जिसके बारे में आपको कुछ भी ज्ञात नहीं है, तो सावधान रहें। ऐसी चीजों में शामिल न हों या उनका जवाब न दें।

6. रिपोर्ट करें और ब्लॉक करें 

Advertisment

कभी अगर आपका सामना किसी ऐसे व्यक्ति से होता है जो आपसे जबरन पैसा वसूल करने या हेरफेर करने का प्रयास कर रहा है, तो उनके व्यवहार की रिपोर्ट उस प्लेटफ़ॉर्म या ऐप पर करें जिसका आप इस्तेमाल कर रहे हैं। आगे वह ऐसा ना कर पाएं इसको रोकने के लिए व्यक्ति को ब्लॉक करें।

7. किसी भी मांगों के आगे न झुकें

यदि आप सेक्सटॉर्शन का शिकार हो चुके हैं, तो अपराधी की मांगों को पूरा ना करें। उन्हें पैसे देना या और ज्यादा पर्सनल इन्फोर्मेशन या कंटेंट देना आपकी सुरक्षा की गारंटी नहीं देगा और यह आपके शोषण को पहले से ज्यादा बढ़ा सकता है।

Advertisment

8. खुद को और अपनों को इसके बारे में जानकारी दें 

सेक्सटॉर्शन और इसके होने वाले खतरों के बारे में जानें। पर्सनल इन्फोर्मेशन और जरूरत से ज्यादा जानकारी को ऑनलाइन साझा करने के बचें। खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए इससे जुड़ी जानकारियाँ दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ शेयर करते रहें।

साइबर क्राइम Sextortion Avoid It सेक्सटॉर्शन
Advertisment