Advertisment

ओरल सेक्स के दौरान क्या करें - Spit या Swallow? जानें डॉ तनया से

author-image
Swati Bundela
New Update

एक बहुत बड़ा सवाल जो हमारे मन में आता है कि हमें ओरल सेक्स के दौरान क्या करना चाहिए? स्वॉलो करना मतलब निगल जाना चाहिए या स्पिट करना मतलब थूक देना चाहिए? इस सवाल का जवाब हम सभी जानना चाहते हैं।

Advertisment


हम इंटरनेट पर अक्सर पढ़ते हैं कि अपने पार्टनर का सीमन स्वॉलो करने से बाल अच्छे हो जाएंगे या आपकी स्किन ग्लो करनी शुरू हो जाएगी और न जाने क्या-क्या? लेकिन ये सब गलत है। आज हम इस आर्टिकल में ऐसे ही कुछ मिथ्स बस्ट करेंगे।



सीमन में स्पर्म्स होते हैं। स्पर्म्स छोटे से मेंढक के बच्चे जैसे होते हैं, जो
Advertisment
अंडों को फर्टिलाइज करते हैं। इसमें फ्लूइड्स होते हैं, जिसमें 80% पानी ही होता है।



ये हमेशा याद रखें कि ये करना या न करना आपकी चॉइस है और आपका पार्टनर इसके लिए आपसे जबरदस्ती नहीं कर सकता।
Advertisment


इसके पीछे का मेडिकल कारण क्या है?



स्वॉलो करने के पीछे का वास्तविक खतरा है कि कहीं आपको सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन या
Advertisment
STIs न हो। यहां पर, यह याद रखना भी जरूरी है कि आप स्वॉलो करें या ना करें लेकिन बिना कॉन्डम के आप स्वयं को सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन से एक्सपोज कर रहे हैं।



जब भी पेनिस और माउथ के बीच में सीधा संपर्क होता है, तो सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं जैसे हर्पिस, क्लैमिडिया या गोनोरिया आदि।
Advertisment


ओरल सेक्स के दौरान STIs होने से कैसे बचें?



अपने पार्टनर को बोले कि वह कॉन्डम पहने या फिर आप STI टेस्ट कराएं। इस टेस्ट से यह पता चल जाता है कि आपको कोई STI है या नहीं। अगर आपको और आपके पार्टनर दोनों को ही कोई इंफेक्शन नहीं है, तो आप स्वॉलो भी कर सकती हैं और बिना कॉन्डम के ओरल सेक्स भी कर सकते हैं।
Advertisment




अगर आप कोई पुरुष हैं, जो किसी महिला के साथ ओरल सेक्स कर रहे हैं, तो आपको एक डेंटल डैम का उपयोग करना चाहिए। आपको सिर्फ अपने आपको सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन से बचाना है।

Advertisment


स्वॉलो करना फायदेमंद नहीं है और न ही ये हानिकारक है। स्वॉलो करना या ना करना आपकी चॉइस है।



** Disclaimer - डॉ तनया एक गयनेकोलॉजिस्ट हैं।
सेहत सेक्सुअल हेल्थ रिलेशनशिप ओरल सेक्स
Advertisment