New Update
क्या प्रेगनेंसी के दौरान पेट दर्द नॉर्मल है?
प्रेगनेंसी के तीनों ही ट्राइमेस्टर में पेट दर्द हो सकता है। परंतु हर ट्राइमेस्टर में पेट दर्द होने के अलग-अलग कारण होते हैं। पहली तिमाही में कब्ज और ब्लड सर्कुलेशन के बढ़ जाने से पेट में दर्द होता है। दूसरी और तीसरी तिमाही में पेट का आकार बढ़ने से, उसकी मांसपेशियों में खिंचाव आने से पेट दर्द हो सकता है। वैसे तो प्रेगनेंसी के दौरान पेट दर्द होना नॉर्मल है परंतु कई बार यह नॉर्मल नहीं होता है। तो महिलाओं को यह पहचानने आना चाहिए कि उनका पेट दर्द नॉर्मल है या इसमें कोई चिंता वाली बात है।
प्रेगनेंसी के दौरान पेट दर्द के किन लक्षणों को देखकर डॉक्टर से तुरंत बात करनी चाहिए?
1) यदि आपको बहुत तेज दर्द हो रहा है और वह दर्द आपकी सहनशक्ति से बाहर है, तो डॉक्टर को तुरंत बताएं।
2) यदि आपको प्रेगनेंसी के पहले ट्राइमेस्टर में बहुत ज्यादा और लगातार पेट दर्द के साथ सफेद पानी, ब्लीडिंग और स्पॉटिंग दिखाई दे रही है, तो भी तुरंत अपने डॉक्टर से बात करें।
3) पेट दर्द के साथ ही जी मिचलाने, चक्कर आने पर, हाथ-पांव में सूजन आने पर भी आपको डॉक्टर से बात करनी चाहिए।
4) इसके अलावा यदि आपको टॉयलेट करते वक्त जलन हो रही है या दर्द महसूस हो रहा है या फिर आप को बुखार जैसा महसूस हो रहा है या फिर ठंड लग रही है, तो इन सब केसेस में भी आपको डॉक्टर से बात करनी चाहिए।
5) इसके अलावा यदि आपको 1 घंटे में 4 से ज्यादा बार कॉन्ट्रैक्शन हो रहा है, तो यह आपके जल्दी लेबर पेन शुरू होने का लक्षण भी हो सकता है। ऐसे में भी अपने डॉक्टर से सलाह लें।
Disclaimer - यह सार्वजनिक रूप से एकत्रित की हुई जानकारी है। यदि आपको किसी विशिष्ट सलाह की आवश्यकता है, तो कृपया डॉक्टर से परामर्श करें।