Advertisment

सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन (STI) क्या है? क्या एडोलिसेंट्स को एसटीआई हो सकता है?

author-image
Swati Bundela
New Update
एसटीआई एडोलिसेंट्स
Advertisment

सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन (STI) क्या होता है?एसटीआई एडोलिसेंट्स


एसटीआई ऐसे इंफेक्शन होते हैं जो किसी इन्फेक्टेड व्यक्ति के साथ
Advertisment
सेक्शुअली कांटेक्ट में आने से या सेक्सुअल फ्लूइड जैसे वजाइनल फ्लूइड या सीमन और कभी कबार सलाइवा से भी होता है। कभी केवल स्किन के कांटेक्ट में आने से भी इंफेक्शन हो सकता है जैसे हर्पस और वाट्स।

एसटीआई होने की कितने प्रतिशत संभावना है?एसटीआई एडोलिसेंट्स

Advertisment

किसी भी इन्फेक्टेड पार्टनर के साथ सेक्स करने से एक महिला को 60% से 90% तक एसटीआई होने की संभावना है। लेकिन एक पुरुष को एसबीआई होने की संभावना केवल 20% ही है।

सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन क्या एक गंभीर बीमारी है?

Advertisment

ये सबसे आमतौर पर होने वाली कॉन्टेजियस डिजीज या ट्रांसमिसिबल डिजीज होती है। कुछ ऐसी गंभीर इंफेक्शन हो सकता है जिन्हें जल्द ट्रीटमेंट की जरूरत हो। कुछ जैसे कि एचआईवी, लाइलाज बीमारी है और यह एक जानलेवा भी हो सकती है। क्लैमिडिया जैसे इंफेक्शन साइलेंट किलर की तरह हमारे रिप्रोडक्टिव सिस्टम को खत्म करते हैं और इससे हमारी फ्यूचर फर्टिलिटी पर असर पड़ सकता है। कुछ इंफेक्शन जैसे एचपीवी ह्यूमन पैपिलोमा वायरस सर्वाइकल कैंसर का कारण भी बन सकते हैं।
Advertisment

क्या एडोलिसेंट्स को एसटीआई हो सकता है?


हां, एडोलिसेंट्स को भी एसटीआई हो सकता है। बल्कि एडोलिसेंट्स में एसटीआई होने की संभावना ज्यादा है। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके रीप्रोडक्टिव ऑर्गन अभी तक पूरे मैच्योर नहीं हुए हैं, जिससे वे इन इंफेक्शन से लड़ने में सक्षम नहीं है। एडोलिसेंट्स को इनके संभव कारण और परिणाम पता नहीं होते हैं। वे इसी कारण कोई सिम्पटम देख नहीं पाते या फिर बहुत देर से उन्हें इसका ज्ञान होता है। वे अपने पेरेंट्स से बात करने से हिचकिचाते या डरते हैं। उनके पास इतने पैसे नहीं होते कि वे किसी स्पेशलिस्ट के पास ट्रीटमेंट करा सकें।
Advertisment

सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन होने की संभावना कब बढ़ जाती है?


अगर आपके एक से ज्यादा सेक्सुअल पार्टनर्स है। अगर आपके पार्टनर के मल्टीपल सेक्सुअल पार्टनर हैं या थे। अगर आपने किसी ऐसे पार्टनर के साथ सेक्स किया है जिसे एसटीआई है। यदि आपको एसटीआई है तो और दूसरे तरह के एसटीआई होने की संभावना बढ़ जाती है। यदि आप आईवी ड्रग्स लेती हैं या आपने ऐसे पार्टनर के साथ सेक्स किया है, जो आईवी ड्रग्स लेता हो।
हेल्थ वीमेन हेल्थ सेक्सुअल हेल्थ
Advertisment