Advertisment

वायरल : UP महिला ने खुलेआम सीएम योगी को दी चुनौती, कहा ऑक्सीजन खत्म होने से पिता की मृत्यु

author-image
Swati Bundela
New Update
UP महिला ने दी योगी को चुनौती : COVID-19 की स्थिति हमारे देश में और भी खराब होती जा रही है। उत्तर प्रदेश के काफी अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई में भारी कमी की शिकायतें आ रही है और इस वजह से वहां पर भर्ती बहुत सारे लोगों की जान को खतरा है।
Advertisment




पिछले हफ्ते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह घोषणा की थी कि यूपी के सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई बराबर है और जो भी 'एंटी सोशल एलिमेंट्स' है जो यह "प्रोपेगेंडा" ऑनलाइन फैला रहे हैं, उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

Advertisment


सीएम योगी को खुलेआम चुनौती देती हुई एक महिला वायरल वीडियो में कहती है कि लखनऊ के अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी है और मेरे पिताजी चल बसे जब उनके ऑक्सीजन लेवल बहुत ज्यादा कम हो गए।



"मैंने ₹4,70,000 दिए परंतु फिर भी मेडिकल अधिकारियों को यह तक नहीं पता कि मेरे पिता के कौन से टेस्ट हो गए हैं और कौन से नहीं",महिला ने कहा यह उस क्लिप में कहा जो रिटायर्ड IAS ऑफिसर सूर्य प्रताप सिंह द्वारा ट्विटर पर शेयर की गई।
Advertisment




"इस अस्पताल में आज ऑक्सीजन सप्लाई दो बार खत्म हो चुका है। मेरे पिता का ऑक्सीजन लेवल 6 पर था। यहां पर हैंड-पंप ऑक्सीजन का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसकी एक दिन की रेट ₹40,000 है" महिला ने वेदना व्यक्त करते हुए कहा। "योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि जो लोग ऑक्सीजन की कमी के खिलाफ शिकायत करेंगे उनसे शुल्क लिया जाएगा…... मैं यहां खड़ी हूं। करिए"।
Advertisment




शीदपीपल अकेले ही इस वीडियो की सच्चाई की जांच पड़ताल में असमर्थ रहा

Advertisment

UP महिला ने योगी को चुनौती दी जब उन्होंने ऑक्सीजन "प्रोपेगेंडा" के खिलाफ एक्शन लेने की चेतावनी दी



द हिंदू के अनुसार,
Advertisment
योगी आदित्यनाथ ने कुछ चुनिंदा पत्रकारों के साथ एक कॉन्फ्रेंस करी और इस बात का दावा किया कि प्रदेश के किसी भी COVID-19 अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने प्राधिकारियों को आदेश दिया कि जो भी लोग ऑनलाइन इसकी शिकायत करें, उन्हें नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) के तहत बुक किया जाए और उनकी संपत्ति को जब्त किया जाए।



जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने इस केस को सुनकर कहा, "अगर नागरिक अपनी तकलीफ सोशल मीडिया और इंटरनेट के द्वारा कम्युनिकेट कर रहे हैं, तो यह नहीं कहा जा सकता कि वह जानकारी गलत है"।
Advertisment




कई सारे अस्पताल और डॉक्टर को ऑक्सीजन सप्लाई के गैप को कवर करने के लिए पब्लिक में अपील करनी पड़ी। द टेलीग्राफ के अनुसार, लखनऊ का टेंडर पाम अस्पताल, महिला का वायरल वीडियो जहां का बताया जा रहा है, वहां मंगलवार और बुधवार के बीच करीब 8 मरीजों को ऑक्सीजन की कमी से मौत हो गई ।
न्यूज़ वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ
Advertisment