Women Leader: एक शक्तिशाली महिला लीडर बनने के लिए अपनाएं ये 5 आदतें

किसी भी क्षेत्र,कंपनी,देश का विकास उस क्षेत्र में काम कर रहें लीडर पर निर्भर होता हैं। लीडर पुरे टीम को एक साथ लेकर चलता हैं और साथ में पूरी टीम को कामयाब बनता हैं पर क्या आपको पता हैं की एक अच्छा लीडर बनना इतना भी आसान नहीं

author-image
Khushi Jaiswal
New Update
Leader (Pinterest).png

(Image Credit : Pinterest)

5 Powerful Habits For Women Leaders: एक शक्तिशाली महिला लीडर बनने के लिए अपनाए ये 5 आदते- किसी भी क्षेत्र,कंपनी,देश का विकास उस क्षेत्र में काम कर रहें लीडर पर निर्भर होता हैं। लीडर पुरे टीम को एक साथ लेकर चलता हैं और साथ में पूरी टीम को कामयाब बनता हैं पर क्या आपको पता हैं की एक अच्छा लीडर बनना इतना भी आसान नहीं और इस पितृतंत्र समाज में एक औरत का लीड करना अपने आप में ही एक बहुत बड़ी चुनौती हैं। कई बार तो एक महिला होने के कारण आपके निचे काम कर रहे पुरुष आपकी काबिलियत पर शक कर आपको हल्का भापेगें। ऐसे कई बाधाओं को पार कर बनता हैं, एक श्रेष्ट लीडर आईये आपको हम बताते ऐसे 5 चीज़े जिसपर, एक शक्तिशाली महिला लीडर बनाने के लिए आपको धयान देना होगा।  

Women Leader: एक शक्तिशाली महिला लीडर बनने के लिए अपनाए ये 5 आदतें

1.अपने क्षेत्र में एक्सपर्ट हों

Advertisment

आप चाहे किसी भी क्षेत्र के हों वक्त के साथ आपको आगे बढ़ते और अपने स्किल को हमेशा से डेवेलप करते रहना चाहिए. आपको अपने फिल्ड का सबसे उम्दा खिलाडी बनना होगा जिसके लिए शायद आपको 2 गुनी ज्मेयादा मेहनत और करनी पढ़ जाए पर अपने फेल्ड का एक्सपर्ट ही टीम को आगे बढ़ा सकता हैं।

2. सबको शामिल करे

आपके टीम में कई प्रकार के लोग हो सकते हैं एक वो जो लोगों से मिलते जुलते हैं पर कुछ ऐसे लोग भी जो अपने में ही रहना पसंद करते हो एक लीडर की सबसे बढ़ी चुनौती हैं की वो अपने टीम में सबको साथ ले चले और सबको एक सामान शामिल करे। 

3. सहारना 

कई वर्क कल्चर में आपने ये जरूर सुना या देखा होगा बॉस लोगों को उनकी गलतियों के दाट लगा रहा हैं पर अगर आप सिर्फ अपने टीम को डाटोगे तो ये कहीं न कहीं पूरा वर्क कल्चर को टॉक्सिक बनाएगा आपको अपने टीम को अच्छा प्रदर्शन करने पर सहरना भीं जरुरी हैं। 


4. परखना 

Advertisment

अगर आपको एक लीडर बनना हैं तो आपका भी कोई पसन्दीदार लीडर जरूर होगा तो उन्हें धयान से परखिये की वो अपने कार्य को किस कुशलता से करते  हैं मुश्किल समय आने पर गंभीर से गंभीर फैसले वो किस तरह से लेते हैं ऐसे करने से आप बहुत कुछ सिख सकते हैं 


5. भरोसा

आज कल के लोगों में सबसे आम चीज़ की कमी जो पायी जाती हैं वो होता हैं आत्म विश्वास लोगों में आत्म विश्वास की बहुत कमी हैं खुद पर भरोसा किये बिना न आप कोई फैसला ले सकते हैं न कोई काम सफलता पूर्वक कर सकते हैं इस्सलिये आपको खुद पर और अपने टीम पर भरोसा करना सीखना होगा।

women leaders