बेहतर टीम लीडर वही बन सकता है जो सभी टीम मेंबर के लिए उचित निर्णय ले सके और अपना नहीं बल्कि अपने टीम का भला सोचे। अगर आप भी लीडर बनना चाहते हैं तो सिर्फ कड़ी मेहनत से काम नहीं चलने वाला है. इसके लिए आपको कई अन्य पहलुओं पर भी ध्यान देना होगा।
1. ईमानदार होना जरुरी
चाहे अच्छाई हो या बुराई, हर परिस्थिति में टीम लीडर से अपेक्षा की जाती है कि वो ईमानदार रहे। ईमानदारी जिसके पास होती है, जिसके के व्यवहार में, काम में दिखती है उसकी अपनी एक अलग ही पहचान होती है, इसलिए इस बढ़िया लीडर बनने के लिये ईमानदारी को अपना हथियार बनाये।
2. खुद को रखें तैयार
हमेशा नए काम के अनुसार खुद को ढालना और नए आइडियाज के साथ काम करना एक लीडरशिप क्वालिटी मानी जाती है। एक अच्छा लीडर वही होता है, जोकि टीम पर किसी भी काम को लेकर कोई भी प्रॉब्लम नहीं आने देता। अगर आपके अंदर चैलेंजेस एक्सेप्ट करने की शक्ति है तो आप भी एक लीडर बन सकते हैं. एक अच्छा लीडर हमेशा टीम से पहले खुद चैलेंजेस के लिए तैयार रहता है।
3. टाइम मैनेजमेंट है जरुरी
टीम के साथ साथ टीम लीडर का पाने प्रति भी कुछ दायित्व बनता है। इसके लिए उसका टाइम मैनेजमेंट करना जरुरी है। बेहतर तरीकेसे से टाइम मनगमनेट करने से टीम के लिए समय देकर बचा कुछ समय लीडर अपने लिए भी निकाल सकता है। अपने प्रोफ़ेशनल और पर्सनल लाइफ को बेहतर तरीके से मैनेज करने कि जिम्मेदारी भी लीडर की ही होती है।
4. सही समय पर सही डिसिशन
अच्छा हो या बुरा, लेकिन टीम लीडर के लिए एक डिसिशन लेना बहुत जरुरी है। कई बार ऐसी सिचुएशन आएगी कि टीम के कुछ साथ नाराज़ हो सकते हैं, कई बार पर्सनल प्रेशर आपको परेशान कर सकता है। लेकिन इन सबसे परे आपको अपने डिसिशन पर कायम रहना जरुरी है। अच्छे टीम लीडर की यही निशानी है कि वह सही समय पर बेहतर निर्णय ले।
5. हमेशा कुछ नया सीखते रहने की ललक
आप एक बेहतर टीम लीडर हैं इसका मतलब ये नहीं कि आप अब परफेक्ट हो चुके हैं। इस दुनिया में कोई भी नहीं है जो बिलकुल परफेक्ट हो। इसीलिए टीम लेदर को चाहिए कि वो पर्सनली अपने आपको हमेशा निखारते रहे। नयी चीज़ों को सीखना उसके लिए भी उतना ही जरुरी है जितना टीम के बाकि मेंबर्स को।
बेस्ट लीडर बनना है तो इसके लिए हमेशा अपने टेक्निकल और प्रोफेशनल्स स्किल्स को बेहतर बनाने की दिशा में काम करते रहना चाहिए। इसका सीधा फायदा आपको अपने काम और टीम को सही तरीके से लीड करने में मिलेगा।