"इनोवेशन एन्त्रेप्रेंयूर्शिप का दिल है" - सुरभि देवरा

author-image
Swati Bundela
New Update


2008 में शुरू हुए मेरा करियर गाइड की फाउंडर सुरभि देवरा ने शीदपीपल.टीवी से अपने वेंचर और इनोवेशन के महत्त्व के विषय में बात करी.

अपने वेंचर के विषय में बताते हुए उन्होंने कहा -"करियर गाइड एक अनोखा सलूशन है जिसमें हम बच्चों को या कहीं पर भी बैठे बच्चों को - चाहे वह गांव में हो या शहर में हो, उनको हम करियर कौंसिलर से कनेक्ट करते हैं और उनको हम उनके चयन किये गए करियर के बारें में जानकारी देते हैं."

पढ़िए: बेटों और बेटियों को एक ही संदेश दें, कहती हैं अनु आगा

"इनोवेशन एन्त्रेप्रेंयूर्शिप का दिल है .यदि हम कुछ नया नहीं कर रहे हैं तो वह हमारे लिए एक चैलेंज नहीं है."


वह मानती हैं कि अपने वेंचर के द्वारा वह छात्रों को ज्ञान देने के साथ साथ उन्हें सशक्त बना रहे हैं और जिससे वह अपना करियर आसानी से बना सकें.

पढ़िए: सिटी स्टोरी, एक वेबसाइट जो शहरों और उनके लोगों को करीब लाती है

उनके अनुसार किसी भी इंटरप्रेन्योर के लिए अनिवार्य है कि वह इनोवेशन पर बहुत ध्यान दें. एन्त्रेप्रेंयूर्शिप में इनोवेशन की ज़रूरी भूमिका के विषय में उन्होंने कहा - "इनोवेशन एन्त्रेप्रेंयूर्शिप का दिल है .यदि हम कुछ नया नहीं कर रहे हैं तो वह हमारे लिए एक चैलेंज नहीं है. कोई भी इंसान जिसे कुछ चल्लेंजिंग करने का शौंक है, तो उसे कुछ नया अवश्य करना है. "रेप्लिकेट" करने वाले हज़ारों लोग हैं. यह दिखने में आसान भी लगता है की मैं किसी का बिज़नेस रेप्लिकेट कर लूँ परन्तु मुश्किल भी है क्योंकि फिर हज़ार लोग वही काम कर सकते हैं."

उनके अनुसार प्रत्येक इंटरप्रेन्योर को कुछ अलग और नया करना चाहिए.


यह जानकर अच्छा लगता है कि भारत में महिला एन्त्रेप्रेंयूर्स की संख्या बढ़ती जा रही है. अधिक से अधिक महिलाएं टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके स्वयं और समाज को सशक्त बनाने में कामयाब हैं.

पढ़िए: मिलिए आंड्ररा तंशिरीन से – हॉकी विलेज की संस्थापक
सशक्त woman entrepreneur Surbhi Devra