उद्यमशीलता की कहानी: तीन संस्थापकों का सफर

author-image
Swati Bundela
New Update
Advertisment


बिज़्नेस शुरू करना कोई आम बात नही है लेकिन फिर भी अब स्टार्टाप के शेत्र में नयी कोम्पनियाँ आ रही है. शी द पीपल ने फाइव एंट्रेपरेणेउर्स से बात चीत कि और जाना कि बिज़्नेस में पहला कदम किस तरह रखा जा सकता है और क्या ख़ास नुस्के है सफलता पाने के.
Advertisment

सपना आहूजा एसमेरलड़ा नामक ज्यूयलरी ब्रांड की मालिक है. "मैं बचपन से ही कलत्मिक थी. उसके चलते मुझे एक तमिल फिल्म में कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर के तौर पे रोल मिला. उस अनुभव के बाद मैने फॅशन डिज़ाइनिंग का कोर्स किया.
Advertisment

मैं अप्नी कला और डिज़ाइनिंग तो शोकेस करना चाहती थी. फॅशन से शुरुआत हुई ज्यूयलरी की और फिर मैने अपना फुल टाइम बिज़्नेस करना शुरू किया.

Advertisment
5 women entrepreneurs on how they started up 5 women entrepreneurs on how they started up

Advertisment
सीमा ढोली, फार्म2किचन 

Advertisment
मेरा पॅशन रचनात्मकता और मेरी क्रियेटिविटी में था. लेकिन मैं चाहती थी की मैं कुछ ऐसा करूँ जिससे मैं सोसिटी के लिए कुछ ख़ास कर सॅकू. परिस्थिति कुछ ऐसे बनी की मेरा इंटेरेस्ट कृषि और डिजिटल क्रियेटिविटी जोड़ के बना. फार्म 2 किचन ने मुझे वो मौका दिया जिससे मैं ज्ञान और ऑर्गॅनिक फार्मिंग तो एक साथ कन्स्यूमर्स के लिए प्रस्तुत कर सकी.

मेरा स्टार्टाप मेी ज़रूरत से पैदा हुआ. में गर्ववती थी और मुझे ऑर्गॅनिक सब्जी और फल नही मिल रहे थे. मुझे लगा कि
Advertisment

मेरे जैसे अन्य औरतें भी इसी दिकत से गुज़रती होंगी.

She The People Women Entrepreneurs in India Hindi She The People Women Entrepreneurs in India

श्रद्धा सूद, मामा कुटुर 

उधमिता से पहले श्रधा एक वकील थी. लेकिन जब उनका पहला शिशु पैदा होने वाला था श्रद्धा को महसूस हुआ की मॅटर्निटी वेर में बहुत कम ब्रॅंड्स थे. ना उन्हे दुकानो में कुछ ख़ास मिले और ना ही ऑनलाइन. इस बात से श्रधा को एक मार्केट गॅप लगा और उन्होने मामा कुटुर स्टार्ट किया.

"मैने काफ़ी रिसर्च किया और यह देखा की काफ़ी औरतों को यह एक समस्या लगती थी. प्रेग्नेन्सी में फॅशन की कोई ऑप्षन नही थी."
#EveryWomanIsALeader women entrepreneurs of india