Advertisment

क्यों अटपटी लगती है मिल्लेनिअल्स को कुछ कुछ होता है

author-image
Swati Bundela
New Update
आज करन जोहर की फिल्म कुछ -कुछ होता है को रिलीज़ हुए पूरे 21 साल हो चुके है और इस फिल्म ने काफी लम्बा समय तय किया है बॉक्स ऑफिस पर । फिल्म कुछ -कुछ होता है 90  के दशक की एक लोकप्रिय फिल्म रही है । इस फिल्म में काजोल, रानी मुख़र्जी और शाहरुख खान तीनो ही मुख्य भूमिका में थे और तीनो के किरदारों को दर्शकों द्वारा बेशुमार प्यार दिया गया था । अगर आज हम इस फिल्म के बारे में बात करे और बात करे राहुल के किरदार की जो शाहरुख खान द्वारा अभिनीत था, वो हर लड़की के साथ फ्लिर्टिंग करता था पर रानी मुख़र्जी जो की फिल्म में टीना का किरदार निभा रही थी और प्रिंसिपल की बेटी थी  उनके आने के बाद राहुल ने अपनी बेस्ट फ्रेंड अंजलि को भी भुला दिया ।

Advertisment

क्या किसी के पहनावे पर उसकी और अपना नजरिया बदलना सही है ?



मतलब क्या आपका नजरिया किसी की तरफ उसका पहनावा देखकर बदलता है । पहले टीना ज़्यादा सुन्दर थी और मॉडर्न कपडे पहनती थी तो राहुल ने उसको अपने जीवन में चुना और फिर जब अंजलि ने सधारण पहनावे से बदलकर मॉडर्न पहनावा अपनाया तो राहुल जी को अपनी पुरानी दोस्त की याद अचानक आ गई और अंजलि उनके दिल में उतर गई ।

Advertisment

इस फिल्म की कहानी आज के मिल्लेंनिअल्स कि सोच को नहीं भाती और इसलिए हमें यह फिल्म अटपटी लगती है



बता दें कि यह पूरी तरह साफ़ है की 90 के दशक की यह फिल्म धमाकेदार सेक्सिस्ट है जो की गलत है। इसके साथ बहुत सी चीजें गलत थीं, जिनमें सिर्फ पुरूषप्रधानता शामिल हैं जैसे की बास्केटबाल सीन जिसमे कहा गया है की लडकियां बास्केटबॉल नहीं खेल सकती ।

Advertisment


एक बच्चे के रूप में इस फिल्म के बारे में मुझे जो कुछ पसंद आया वो थे कपड़े, जो एक फैशन ट्रेंड बन गए (मुझे याद है कि मेरी बहन ने काजोल को कॉपी किया था और वो ड्रेस काजोल ने इस फिल्म के पहले भाग में पहनी थी।)



आखिर में मैं यही कहना चाहूंगी कि यह फिल्म कितनी ही लोकप्रिय क्यों न हो हम इस बात से इंकार नहीं कर सकते कि इस फिल्म की कहानी आज के मिल्लेंनिअल्स कि सोच को नहीं भाती और इसलिए हमें यह फिल्म अटपटी लगती है.
मनी और इन्वेस्टिंग
Advertisment