Advertisment

जानिए किस प्रकार आप स्वयं को प्रदूषण से बचा सकते हैं

author-image
Swati Bundela
New Update
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर निरंतर बढ़ता जा रहा है. इस समस्या का जल्दी से समाधान करने का कोई उपाय तो नहीं है परन्तु ऐसे बहुत से तरीकें हैं जिससे आप अपने और अपने परिवार को इससे बचा सकते हैं.

Advertisment


कुछ ऐसे ही उपाय जानने के लिए पढ़ें-:

१. सुबह और शाम को बाहर मत निकलिए

Advertisment


सुबह और शाम हवा सबसे ज़्यादा प्रदूषित होती है. ऐसे समय में व्यायाम करने या किसी भी प्रकार का काम करने के लिए बाहर निकलना आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है. यदि आपको व्यायाम करना भी है तो आप घर के भीतर कर सकते हैं.

२. पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तमाल करें

Advertisment


बढ़ते हुए वायु प्रदुषण का एक मुख्य कारण है वाहनों से निकलने वाला प्रदूशण. हमें गाड़ियों का इस्तमाल ना करके मेट्रो या बसों पर सफर करना चाहिए. इससे प्रदूषण के स्तर में सुधार आएगा.

३. गर्म पानी पीजिये

Advertisment


रोज़ सुबह गर्म पानी पीने से आपके शरीर के प्रदूषित पदार्थ निकल जायेंगे और आपको ताज़की मह्सूस होगी. गर्म पानी पीने से आपका इम्यून सिस्टम बहुत मज़बूत हो जायेगा.

४. प्रदुषण मास्क खरीदिये

Advertisment


अपने चेहरे को एक अच्छे प्रदूषण मास्क की सहायता से ढक लें. विशेषज्ञों ने एन 95 और एन 99 प्रदूषण मास्क को सबसे प्रभावी होने की सलाह दी है यदि यह मास्क अनुपलब्ध है, तो अपना चेहरा कवर करने के लिए एक कपड़ा का उपयोग करें.

५. धूम्रपान से बचें, मोमबत्तियों को न जलाएं

Advertisment


वाहनों के प्रदूषण को रोकने के अलावा हमें सिगरेट और मोमबत्तियां के धुएं से बचना चाहिए.

५. एक अच्छे "एयर पूरिफिएर" में निवेश करें

Advertisment


यदि आप घर में बच्चों, बुजुर्ग या अस्थमा के रोगी हैं, तो आपको एक अच्छा "एयर पूरिफिएर" घर लें आना चाहिए.

४. पौधों को घरों में रखें



वायु की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए सबसे आसान तरीके हैं, अपने घर और कार्यस्थलों में इनडोर पौधों को रखना। आपको कुछ दिनों में ही अपने घर की वायु में सुधार महसूस होने लगेगा.



दिल्ली सरकार प्रदूषण के स्तर को काम करने पर सोच विचार तो कर रही है परन्तु हमें खुद सतर्क रहकर अपनी और अपने स्वस्थ्य की सुरक्षा करनी होगी.

पढ़िए : २०१७ में अपने आप को प्रोडक्टिव रखने के आठ तरीके

प्रदुषण बचने के उपाय वायु प्रदूषण
Advertisment