बुलंदियाँ छू रही टिस्का चोपड़ा की फिल्म को मिला फ़िल्मफ़ेअर अवार्ड

author-image
Swati Bundela
New Update
Advertisment

अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा ने अपनी बेहतरीन काम की मदद से बॉलीवुड में अपनी सफल जगह बना ली है. टिस्का को बॉलीवुड में २३ साल हो चुके हैं. हाली में उन्होंने एक शार्ट फिल्म चटनी में भी काम किया है जिससे उनको दुनिया को देखने का एक नया दृष्टिकोण्ड मिला. उनकी इस फिल्म को फ़िल्मफ़ेअर अवार्ड से सम्मानित किया गया है.टिस्का का कहना है कि उन्हें कहानियाँ सुनाना उन्हें सबसे ज़्यादा पसंद है.


Advertisment

टिस्का के अनुसार किसी भी फिल्म में सफलता प्राप्त करने के लिए ज़रूरी है की अभिनेता या अभिनेत्री स्वयं को न भूले क्योंकि उनकी खामियां


उन्हें अद्वितीय बनाती हैं. टिस्का काफी समय से बुद्धिज़्म को मानती आ रही हैं. उन्होंने अपने इस धर्म के विषय में कहा कि बुद्धिज़्म उनका मार्गदर्शन करता है क्योंकि एक्टिंग एक ऐसी फील्ड है जहाँ इनसान अकेला पड़ सकता है.

Advertisment

तारें ज़मीन पर में टिस्का चोपड़ा ने एक माँ का किरदार निभाया. इस फिल्म ने उनको दर्शकों की आँखों में बहुत ही लोकप्रिय बना दिया. सिनेमा के बारें में टिस्का का कहना है की सिनेमा को निरंतर परिवर्तन की ओर बढ़ना चाहिए क्योंकि यदि सिनेमा ऐसी फिल्म नही बनाएगा जो लोगों को सोचने पे मजबूर करें तो सिनेमा का काम व्यर्थ है. सिनेमा में बदलाव आने पर ही समाज में बदलाव आ सकता है.


Advertisment

उन्होंने शी.डी.पीपल.टीवी द्वारा लिए गए इन्तर्विएव में ये भी कहा कि वह ऐसे किरदार करने पसंद करती हैं जिनमें उन्हें महत्वव मिले. वह अमिताभ बच्चन कि माँ का किरदार निभाने के लिए भी तैयार हैं अगर उस किरदार से उनकी लोकप्रियता और बढ़ती है.


टिस्का के पति एक पायलट हैं. अपने काम में व्यस्त रहने के बावजूद भी वह इस प्रकार से योजनाएँ बनाते हैं जिससे वह एक दुसरे और अपनी बेटी के साथ अधिकतम समय बिता सकें. वह वास्तविक जीवन में एक पत्नी और एक माँ का किरदार बहुत अच्छे से निभाती हैं.उनका परिवार और उनके दोस्त उनके जीवन में एक अहम भूमिका निभाते हैं.

Advertisment

समाज में महिलाओं के विषय में उन्होंने कहा कि जबभी महिलाएँ किसी विषय में अपनी आवाज़ उठाना चाहती हैं, तो उनको चुप करा दिया जाता है. वह बॉलीवुड में उस समय का इंतज़ार कर रही हैं जब कोई अभिनेत्री एक असामान्य महिला का किरदार निभाए और उससे लोगों से लोकप्रियता मिलें.


Advertisment

इतने विविध किरदार निभाने के लिए और सदा दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए टिस्का की सराहना करते हैं और आशा करते हैं की यह बॉलीवुड में अपना स्थान बनाएँ रखें

she the people women achievers in india She's Unstoppable Tisca Chopra टिस्का चोपड़ा