मिलते है पल्लवी बिश्नोई से
मिलते है पल्लवी बिश्नोई से – वह लुक्कणोव में एन्वाइरन्मेंट कन्सल्टेंट है. अमेरिका में उन्होने अपनी वॉटर इंजिनियरिंग की और भारत वापिस आ चली क्योंकि उनके जैसे काम में यहाँ पर काफ़ी स्कोप है. वह नीजी सेक्टर में स्यूयेज और वॉटर ट्रीटमेंट प्लॅंट्स बनाने में मदद करती है. उत्तर प्रदेश में लुक्कणोव की यह रहने वाली बिश्नोई अपने बिज़्नेस को एक्सपॅंड करना चाहती है और आने वाले दीनो में पब्लिक सेक्टर और सरकार के साथ काम करने की उम्मीद रखती है