विराट कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का को उनके जीवन को सुधारने के लिए धन्यवाद कहा
अभी कुछ दिनों पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान यह कहते हुए पाए गए की अनुष्का शर्मा से उनकी शादी ने उनकी कप्तानी में काफी सुधार लाया है ।जैसे हाथ की पाँचो उंगलियां बराबर नहीं होती वैसे ही सभी आदमी भी एक जैसे नहीं होते । हम अपने आस पास ऐसे बहुत सारे आदमियों को ये भी कहते हुए पा सकते है की शादी बहुत अच्छी होती है और वहीं हम कुछ आदमियों को यह भी कहते हुए पा सकते है की शादी ने उनका जीवन बर्बाद कर दिया । पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के केस में यह बात सकारात्मक रूप ले रही है। शादी के बाद दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश नज़र आ रहे है ।
कुछ महत्वपूर्ण बाते :
- कुछ साल पहले तक अनुष्का शर्मा को विराट कोहली के क्रिकेट में ख़राब फॉर्म के लिया ज़िम्मेदार ठहराया जाता था ।
- आज कप्तान खुद अपनी पत्नी अनुष्का की तारीफ कर रहे है यह कहते हुए की अनुष्का से शादी के बाद उनकी कप्तानी में काफी सुधार आया है ।।
- अगर हम एक सकारात्मक नज़रिये से देखे तो विराट ने अनुष्का की तारीफ कर विराट ने अपना पति धर्म पूरी तरह से निभाया है ।
- आप बहुत सारे आदमियों को यह कहते हुए पाएँगे की शादी ने उनको बहुत नुक्सान पहुँचाया है और वहीँ कुछ लोग शादी जैसे पविता बंधन में बँधने को अपना सौभाग्य मानते है ।
लंदन में कप्तानों के मीडिया दिवस पर बोलते हुए, जहां अब वह आईसीसी विश्व कप 2019 के लिए टीम इंडिया का नेतृत्व करने वाले हैं, उन्होंने कहा, “मैं बहुत अधिक जिम्मेदार बन गया हूं जो मुझे कप्तानी में भी मदद करता है। इसने मेरी कप्तानी और मुझे एक इंसान के रूप में और एक खिलाड़ी के रूप में बेहतर बनाया है । ”यह क्रिकेटर अपनी पत्नी के साथ रहने के लिए अपना घर दिल्ली से मुंबई बदलवाने के लिए भी खबरों में थे। कुछ तीन साल पहले, जब सोशल मीडिया ट्रोलस ने उनकी खराब फॉर्म के लिए अनुष्का को निशाना बनाया, तो उन्होंने उन लोगो को कहा। “उन लोगों को शर्म आनी चाहिए चाहिए जो लंबे समय से अनुष्का के पीछे पड़े हैं और हर नकारात्मक बात को उससे जोड़ रहे हैं। उन लोगों पर शर्म आती है जो खुद को शिक्षित कहते हैं।अनुष्का और विराट ने जीवन में बहुत सारे उतार -चढ़ाव देखे है पर फिर भी दोनों हर मुश्किल को पार कर एक दुसरे के साथ है ।यह कपल आजकल की पीड़ी के लिए आदर्श है ।
इस देश में क्रिकेट और क्रिकेट खिलाड़ी पूजे जाते हैं। यही कारण है अन्य पति कोहली की शादी से प्रेरित होकर यह पता लगा सकते हैं कि उनका रिश्ता अपनी पत्नी के साथ कैसा है।दोष ढूंढना आसान है। लेकिन अगर आप अपने साथी से सच्चा प्यार करते हैं तो आप स्वीकार करने से नहीं कतराएंगे, भले ही यह खुद के लिए हो, कि वे आपको एक बेहतर इंसान बनाते हैं।