Advertisment

अनु मालिक को #मीटू के कारण यश राज स्टूडियोज में आने से मना किया गया

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

अनु मालिक पर पिछले साल गायिका श्वेता पंडित और सोना माहापात्रा ने  मीटू कैंपेन के तहत यौन शोषण के आरोप लगाए थे।  जिसके बाद उन्हें इंडियन आइडल सीजन 10 से निकल दिया गया था । अनु मालिक पर इसके बाद बाकी कुछ सिंगर्स ने भी योन शोषण के आरोप लगाए थे । लगातार लग रहे आरोपों के बाद चैनल ने उन्हें जज पैनल से हटा दिया था ।

यशराज फिल्म्स की  टीम के एक सूत्र ने इस मामले पर कहा: “अनु मलिक को यशराज स्टूडियो के दरवाज़े में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। यौन उत्पीड़न के आरोपी लोगों के खिलाफ मजबूती से खड़े होने के लिए यह उनकी एक पालिसी है। पिछले साल उन्होंने अपने वरिष्ठ कार्यकारी आशीष पटेल  पर  सेक्सुअल हरस्मेंट  का आरोप लगने के बाद निकाल  दिया था। ”

Advertisment

आलोक नाथ और साजिद खान सहित #मीटूआंदोलन में शामिल और भी नामों पर भी यशराज स्टूडियो में प्रवेश करने पर मना कर दिया गया है। बॉलीवुड में पिछले साल अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने लोगो के दिल को दहला लेने वाले अनुभव के बारे में बात करते हुए  भारत में इस आंदोलन का दावा किया। कप्म्पनी ने मीटू कैंपेन में सामने आये दोषियों के खिलाफ नॉन -नेगोशिएबल पालिसी बना राखी है ताकि वह पीड़ितों का साथ दे सके और दोषियों को सजा मिल सके । अनु मालिक ने यश राज फिल्म्स के बैनर में बानी फिल्म सुई धागा के लिए म्यूजिक दिया था ।

पिछले साल अक्टूबर में तनुश्री दत्ता ने उनके साथ हुए यौन शोषण के बारे में बताया जिसके बाद भारत में मीटू आंदोलन की शुरुआत हुई थी जिसके बाद बहुत सारे मशहूर नाम योन उत्पीड़न के मामले में सामने आये ।
एंटरटेनमेंट
Advertisment