Advertisment

मुझे याद आती है अपने बचपन की दिवाली

author-image
Swati Bundela
New Update
दिवाली हिन्दुओं का एक बहुत पवित्र त्यौहार है । दिवाली को हम एक तरह से खुशियों का त्यौहार भी कह सकते है क्योंकि हर जगह ख़ुशी का माहौल होता है। दिवाली के लिए हर किसी के अंदर बहुत उत्साह होता है । मुझे दिवाली का त्यौहार बहुत पसंद है क्योंकि बहुत सी मिठाइयां खाने को मिलती है और काम से छुट्टी मिलती है । हर जगह जगमगाहट होती है जो सबमे एक सकारात्मकता जगाती है । पिछले कुछ सालों में मुझे दिवाली की तैयारियों में और दिवाली मनाने के तरीकों में बहुत फर्क दिखा है । तो आइये आज हम जानते है 10 साल पहले  की और आज की दिवाली में कितना फर्क आ गया है ।

Advertisment

आजकल लोग बाज़ारों में शॉपिंग करने की बजाये ऑनलाइन शॉपिंग करते है



आजकल लोग अपनी सहूलियत के लिए सारा सामान घर पर ऑनलाइन ही मंगवा लेते है । बाज़ारों में अलग -अलग दुकानों पर जाकर भीड़ में तंग होकर सामान खरीदना आजकल लोगों को कम पसंद आता है । फिर ऑनलाइन सामान खरीदना कितना आसान भी तो है घर बैठे अपने मोबाइल पर लाखों ऑप्शंस में से अपने पसंदीदा ऑप्शंस चुनना बहुत आसान और चुटकियों का काम है ।

Advertisment

लोग अब अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को दिवाली देने नहीं जाते



आजकल की इस भागदौड़ वाली ज़िन्दगी में लोगो के पास  समय नहीं है इसलिए लोग आजकल रिश्तेदारों और दोस्तों को दिवाली की मिठाइयाँ और तोहफे देने की प्रथा भी कम हो गयी है . लोग आजकल बहुत ही ज़्यादा व्यस्त है पैसा कमाने में, अपनी ज़रूरतों को पूरा करने में ।

Advertisment

लोगों में पटाखों से हो रहे नुक्सान के बारे में जागरूकता आयी है



पहले दिवाली पर बहुत सारे पटाखे जलाये जाते थे पर अब लोगों में पटाखों से हो रहे नुक्सान के बारे में जागरूकता आयी है । पटाखों द्वारा छोड़ी गयी ज़हरीली गैस कितनी नुकसानदायक हो सकती है लोगो को इसकी जानकारी है और इसलिए लोगो ने पटाखे जलाने कम कर दिए है ।

Advertisment

दिवाली पर रंगो की रंगोली की बजाये स्टीकर की रंगोली



मुझे याद है बचपन में मेरी माँ अपने हाथों से रंगो की रंगोली बनाती थी पर आजकल लोग अपने घरों के बाहर स्टीकर वाली रंगोली चिपका लेते है जिससे उनकी मेहनत और उनका काम कम हो जाता है । रंगो की रंगोली बहुत ही सुन्दर और रंगबिरंगी होती है पर ये स्टीकरवाली रंगोली अलग -अलग पैटर्न्स वाली होती है और आसानी से मार्किट से मिल जाती है ।

Advertisment

मिठाइयों की जगह सुगरफ्री डिशेस ने ले ली है



आजकल के इस मॉडर्न समय में जहाँ पैसा कमाने की होड़ में हम तनाव और डिप्रेशन जैसी मुसीबतों का सामना कर रहे है और इनसे हमे बहुत सी बीमारिया भी होती है जिनमे से डायबिटीज सबसे कॉमन बिमारी है । अपनी सेहत के लिहाज़ से फिट रहने के लिए काफी सारे लोग सुगरफ्री मिठाई का विकल्प चुनते है ।



जैसे -जैसे टेक्नोलॉजी आगे बढ़ी है वैसे ही हमारे त्यौहार मनाने के तरीके भी । चाहे हम किसी भी तरीके से त्यौहार मनायें पर हर त्यौहार खुशियों से मानना चाहिए । हमे खुद भी खुश रहना चाहिए और अपने आस-पास हर जगह खुशियाँ बाँटनी चाहिए ।
पेरेंटिंग
Advertisment